CM Yogi Accelerates Development of Varanasi-Azamgarh Division : 2700 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी, जनसभा की तैयारी तेज

CM Yogi Accelerates Development of Varanasi-Azamgarh Division : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के सात जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बड़ी घोषणाएं कीं। सर्किट हाउस में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश सरकार के आठ मंत्री, 34 विधायक और एमएलसी शामिल हुए। बैठक में वाराणसी के आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 2000 करोड़ रुपये तथा अन्य छह जिलों के लिए 600 से 700 करोड़ रुपये की लागत से सड़क, पुल और पुलिया निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।

मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर उनके क्षेत्रों की विकास संबंधी आवश्यकताओं को जाना और संबंधित प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों को निर्देश दिया कि दो सप्ताह के भीतर सभी प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाएं**, ताकि कार्य जल्द शुरू हो सके।

बैठक में मौजूद प्रमुख मंत्री:

ओम प्रकाश राजभर – पंचायतीराज मंत्री एवं सुभासपा प्रमुख
अनिल राजभर – श्रम एवं सेवायोजन मंत्री
रविंद्र जायसवाल – स्टांप राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु – आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
दयाशंकर सिंह – परिवहन मंत्री
दारा सिंह चौहान – कारागार मंत्री
दानिश अंसारी – अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
गिरीश चंद्र यादव – खेल मंत्री

प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी:

एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, त्रिभुवन राम, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. सुनील पटेल, डॉ. नीलकंठ तिवारी, साथ ही एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, डीएम सत्येंद्र कुमार, डीआईजी वैभव कृष्णा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

पीएम मोदी की जनसभा की तैयारी, 50 हजार की भीड़ का लक्ष्य

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी जनसभा की तैयारियों की भी समीक्षा की। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने जानकारी दी कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आम लोग आएंगे। जनसभा में 50 हजार से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए संगठन के सभी स्तरों पर जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी हैं।

विशेष ध्यान: मुख्यमंत्री ने दोहराया कि जनहित से जुड़े सभी विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, और किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *