Chandauli Encounter News : जिले के चर्चित अरविंद यादव हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह मुठभेड़ गुरुवार सुबह मुगलसराय थाना क्षेत्र के महेवा गांव के पास हुई, जिसमें बदमाशों की फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने आरोपियों को प्रयागराज से भोर में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें असलहा बरामदगी के लिए घटनास्थल के पास एक निजी विद्यालय में लेकर गई थी, जहां आरोपियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चारों को फिर से दबोच लिया। घायल पुलिसकर्मियों की पहचान उप-निरीक्षक अजय यादव और अभिषेक शुक्ला के रूप में हुई है। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल चंदौली में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्याम यादव उर्फ कल्लू, काजू, बृजेश, और रोहित के रूप में हुई है। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त असलहे भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि 22 जुलाई को धरना गांव में दिनदहाड़े जिम संचालक अरविंद यादव की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई थी और पुलिस पर लगातार दबाव था कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए।
पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने असलहा बरामदगी के बहाने भागने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने साहसिक कार्रवाई करते हुए उन्हें दोबारा पकड़ लिया। फिलहाल, मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस पूछताछ में जुटी है।