CBSE Single Girl Child Scholarship 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना के तहत चयनित छात्राओं को हर महीने 500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो अधिकतम दो साल तक मिल सकती है।
यह स्कॉलरशिप विशेष रूप से उन छात्राओं के लिए है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और जिन्होंने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
छात्रा अपने माता-पिता की इकलौती संतान हो।
कक्षा 10वीं की CBSE परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक अनिवार्य।
वर्तमान में CBSE से संबद्ध किसी स्कूल में कक्षा 11 या 12 में पढ़ाई कर रही हो।
स्कूल की ट्यूशन फीस 1,500 रुपये प्रति माह से अधिक न हो।
NRI छात्राओं के लिए फीस सीमा 6,000 रुपये प्रति माह तय की गई है।
स्कॉलरशिप के दो प्रकार
- Single Girl Child Scholarship X-2025 उनके लिए जो छात्राएं 2025 में कक्षा 10 पास कर अब कक्षा 11 में CBSE स्कूल में पढ़ रही हैं।
- Single Girl Child Scholarship X-2024 (Renewal 2025)
उनके लिए जिन्हें पहले यह स्कॉलरशिप मिल चुकी है और अब नवीनीकरण करना चाहती हैं।
आवेदन प्रक्रिया
- छात्राएं CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध लिंक “Single Girl Child Scholarship X-2025 REG” पर क्लिक करें।
- नया आवेदन या पुराने आवेदन का नवीनीकरण चुनें।
- मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र की एक कॉपी सुरक्षित रखें।
क्यों खास है यह स्कॉलरशिप
CBSE की यह योजना बेटियों को पढ़ाई जारी रखने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर देती है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की इकलौती संतान इस स्कॉलरशिप से अपनी पढ़ाई का बोझ कम कर सकती है।