KAPIL SHARMA CAFE FIRING : कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में स्थित मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे KAP’S CAFE पर बुधवार रात फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि कैफे पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं, हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को कार से उतरकर कैफे पर गोलियां बरसाते हुए देखा जा सकता है। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। लड्डी बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है और एनआईए की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक, यह हमला कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर करवाया गया है। फिलहाल, स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, कपिल शर्मा की ओर से अभी तक इस हमले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पुलिस सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि हमलावर की पहचान और नेटवर्क का पता लगाया जा सके।