Investment with ₹250 : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) की ओर से शनिवार को वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में “शिक्षित से विकसित” थीम पर निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों, छात्रों, महिलाओं और उद्यमियों को निवेश, बचत और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा।
केवल 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश
कार्यक्रम में SEBI की चीफ जनरल मैनेजर दीप्ति अग्रवाल ने बताया कि अब गरीब और मध्यमवर्गीय लोग भी Micro SIP योजना के तहत सिर्फ ₹250 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे निवेश से लंबे समय में बड़ा लाभ कमाया जा सकता है।
मार्केट संस्थानों की भागीदारी
कार्यक्रम में NSE, NSDL, MCX, NCDEX, MSE और AMFI समेत सभी प्रमुख मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (MII) ने स्टॉल लगाए।
यहां क्विज़ और इंटरैक्टिव गतिविधियों के जरिए रिटेल निवेशकों को शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड्स की जानकारी दी गई।
साइबर अपराध को लेकर चेतावनी
इस मौके पर ACP विदुष सक्सेना ने कहा कि आजकल ठगी के गिरोह दुबई से क्रिप्टोकरेंसी के जरिये भारतीय निवेशकों को निशाना बना रहे हैं। धोखे से कमाया गया पैसा चीन और पाकिस्तान तक पहुंच रहा है।
उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और साइबर फ्रॉड से बचने की अपील की।
महिला निवेशकों की बड़ी भागीदारी
कार्यक्रम में करीब 600 लोग शामिल हुए, जिनमें 60% से ज्यादा महिलाएं थीं। इसमें छात्र-छात्राएं, पुलिस अधिकारी, उद्यमी, कॉर्पोरेट प्रतिनिधि और रिटेल निवेशक शामिल रहे।
प्रमुख वक्ता
इस अवसर पर बीएसई हेड खुसरो बलसारा, सीडीएसएल की नैना, अवोक इंडिया ग्रुप के प्रेसिडेंट प्रवीण द्विवेदी, रुद्रा शेयर के निदेशक सुनील बंसल और संचालक सुदेशना वासु ने भी अपने विचार रखे।