Dhadak 2 Vs Son Of Sardaar 2 : 1 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का आमना-सामना होने जा रहा है । अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’. दोनों ही फिल्मों से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं और एडवांस बुकिंग के साथ-साथ पहले दिन की कमाई का अनुमान भी सामने आ चुका है।
पहले दिन की कमाई का अनुमान: कौन आगे ?
कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार:
‘सन ऑफ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 9 से 11 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है।
वहीं ‘धड़क 2’ के लिए पहले दिन की कमाई 5 से 7 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
यानी शुरुआती रेस में अजय देवगन की कॉमेडी-एक्शन पैक्ड फिल्म बढ़त में नजर आ रही है।
हिट होने के लिए कितनी कमाई जरूरी ?
बॉलीवुड फिल्मों के लिए आमतौर पर हिट का मतलब है , कम-से-कम लागत की डबल कमाई। ऐसे में दोनों फिल्मों को हिट होने के लिए ये टारगेट पार करना होगा:
सन ऑफ सरदार 2
बजट: करीब 100 करोड़ रुपये
हिट बनने के लिए कलेक्शन टारगेट: 200 करोड़ रुपये
धड़क 2
बजट: करीब 55-60 करोड़ रुपये
हिट बनने के लिए कलेक्शन टारगेट:120 करोड़ रुपये
स्टारकास्ट और कास्टिंग के दम पर कौन मजबूत ?
‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ नजर आएंगी मृणाल ठाकुर। इसके अलावा फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत और रोशनी वालिया जैसे मंझे हुए कलाकार मौजूद हैं।
दूसरी ओर, ‘धड़क 2’ में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी फ्रेश है। फिल्म तमिल फिल्म ‘परियेरम पेरुमल’ की रीमेक बताई जा रही है, जिससे इसकी कहानी को लेकर एक खास वर्ग में उत्सुकता है।
कौन है आगे ?
फिलहाल शुरुआती संकेतों के आधार पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस की रेस में आगे नजर आ रही है। स्टार पावर, प्रचार और पहले दिन की अनुमानित कमाई को देखते हुए अजय देवगन की फिल्म को बढ़त मिलती दिख रही है। लेकिन कंटेंट और वर्ड ऑफ माउथ का असली असर रिलीज के बाद ही सामने आएगा।