JURASSSIC WORD REBIRTH : 4 जुलाई को भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म ने जहां भारत में धीरे-धीरे 50 करोड़ रुपये की ओर रुख कर लिया है, वहीं दुनियाभर में यह फिल्म मात्र 5 दिनों में 2734 करोड़ रुपये (318 मिलियन डॉलर) की कमाई कर चुकी है।
डायनासोर पर बनी इस नई फिल्म ने न केवल आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ (6.25 करोड़) और सारा अली खान-आदित्य रॉय कपूर की ‘मेट्रो इन दिनों’ (7.25 करोड़) को पीछे छोड़ा, बल्कि अपने ओपनिंग वीकेंड में ब्रैड पिट की हाई बजट रेसिंग फिल्म F1 (140 मिलियन डॉलर) को भी पछाड़ दिया।
भारत में कमाई का ग्राफ:
पहले दिन: ₹9 करोड़
दूसरे दिन: ₹13.5 करोड़
तीसरे दिन: ₹16.25 करोड़
पांचवें दिन तक की कुल कमाई: ₹42.03 करोड़ (संभावित आंकड़े)
फिल्म की खासियतें:
स्टारकास्ट: महेरशाला अली, स्कारलेट जोहानसन
डायरेक्शन: गैरेथ जेम्स एडवर्ड्स (गॉडज़िला, द क्रिएटर फेम)
बजट: 180 मिलियन डॉलर (करीब ₹1540 करोड़)
भारतीय दर्शकों ने इस बार विदेशी फिल्म को जमकर सराहा है और यह फिल्म थिएटर में टॉप पर बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार को देखकर लग रहा है कि यह आने वाले दिनों में और कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।