BJP wins Thiruvananthapuram Municipal Election : तिरुवनंतपुरम नगर निगम में BJP की जीत, 40 साल बाद टूटा लेफ्ट का किला; PM मोदी ने जताया आभार

BJP wins Thiruvananthapuram Municipal Election :बीजेपी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 40 साल पुराने लेफ्ट के गढ़ को तोड़ दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत पर केरल की जनता का आभार जताया और कहा कि सुशासन के लिए एनडीए नई उम्मीद बनकर उभरा है।

BJP wins Thiruvananthapuram Municipal Election : केरल की राजनीति में एक बड़ा और ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिला है। तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 40 साल पुराने लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) के गढ़ को ध्वस्त कर दिया है। इस जीत को केरल की सियासत में एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। तिरुवनंतपुरम नगर निगम लंबे समय से वामपंथी दलों का मजबूत किला माना जाता रहा है, लेकिन इस बार जनता ने बदलाव के पक्ष में मतदान कर भाजपा को ऐतिहासिक सफलता दिलाई है। इस जीत के साथ ही केरल में भाजपा और एनडीए की राजनीतिक मौजूदगी और मजबूत हुई है।

BJP wins Thiruvananthapuram Municipal Election : PM मोदी ने दी बधाई, केरल के लोगों का जताया आभार

भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए केरल के लोगों का आभार व्यक्त किया है। शनिवार, 13 दिसंबर 2025, को प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा कर भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को समर्थन देने वाले मतदाताओं को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा, “केरल में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को वोट देने वाले राज्य के सभी लोगों का मैं आभार व्यक्त करता हूं। केरल अब UDF और LDF से ऊब चुका है। राज्य के लोग अब एनडीए को ही एकमात्र ऐसा विकल्प मानते हैं, जो सुशासन दे सकता है और सभी के लिए अवसरों से भरपूर विकसित केरलम का निर्माण कर सकता है।”

BJP wins Thiruvananthapuram Municipal Election : केरल की राजनीति में बड़ा संकेत

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की यह जीत सिर्फ एक स्थानीय निकाय चुनाव का परिणाम नहीं है, बल्कि यह केरल की राजनीति में बदलते जनमत का संकेत भी देती है। लंबे समय से दो मोर्चों—LDF और UDF—के बीच सिमटी राजनीति में अब भाजपा एक मजबूत तीसरे विकल्प के रूप में उभरती दिखाई दे रही है।

BJP wins Thiruvananthapuram Municipal Election : विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी BJP की उम्मीदें

इस जीत से भाजपा को आगामी केरल विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा मनोबल मिला है। पार्टी इसे सुशासन, विकास और वैकल्पिक राजनीति के प्रति जनता के भरोसे के रूप में देख रही है। वहीं, लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधनों के लिए यह परिणाम आत्ममंथन का विषय बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *