BIHAR-TEJASHWI: गांधी मैदान में तेजस्वी यादव के करीब गिरा ड्रोन, बाल-बाल बचे

Patna : बिहार के गांधी मैदान में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक कार्यक्रम के दौरान ड्रोन हादसे का शिकार होते-होते बच गए। यह घटना उस वक्त हुई जब तेजस्वी यादव ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ सम्मेलन’ में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

कहानी यूँ बनी : तेजस्वी यादव मंच पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे कि तभी एक ड्रोन अचानक उनके पास आकर गिर पड़ा। ड्रोन के अचानक इतने पास आने से तेजस्वी यादव को तुरंत झुकना पड़ा और भाषण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी बना रहा। मंच पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए ड्रोन को तुरंत कब्जे में ले लिया।

उठ रहा सवाल : ड्रोन सुरक्षा घेरे को पार कर मंच तक कैसे पहुंच गया, जबकि वीवीआईपी कार्यक्रमों में आमतौर पर नो-ड्रोन ज़ोन घोषित किया जाता है। तेजस्वी यादव की सुरक्षा में इस चूक को गंभीर माना जा रहा है।

फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना की जांच कर रही हैं कि यह ड्रोन किसका था, किस मकसद से उड़ाया गया और कैसे वह नेता प्रतिपक्ष के इतना करीब पहुंच गया।

कार्यक्रम के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं ने भी इस घटना को लेकर चिंता जताई है और तेजस्वी यादव की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *