Bihar News : CM पद की चाह नहीं छुपाई, मगर NDA से ऊपर नहीं- चिराग पासवान का बड़ा बयान

Chirag Paswan, Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है और इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बड़ा बयान देकर चर्चा को और गर्मा दिया है। ABP न्यूज से खास बातचीत में चिराग पासवान ने साफ तौर पर कहा कि मैं महत्वाकांक्षी हूं और महत्वाकांक्षा होनी भी चाहिए।

जब उनसे मुख्यमंत्री पद की इच्छा को लेकर सवाल किया गया, तो चिराग ने न सिर्फ अपनी महत्वाकांक्षा स्वीकार की, बल्कि युवाओं को भी अति महत्वाकांक्षी बनने की सलाह दी। उन्होंने कहा—

“मैं जब छात्रों से मिलता हूं तो कहता हूं, महत्वाकांक्षी नहीं, अति महत्वाकांक्षी बनो। आपको अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी।”

“जब डूब रहा था, तब कंकड़ मार रहे थे”

बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने अपनी राजनीतिक यात्रा में मिले संघर्षों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा—

“जब मेरी पार्टी तोड़ी गई, घर से निकाला गया, तब जो लोग आज मेरा नाम ले रहे हैं, वो कहां थे? जब मैं डूब रहा था तो ऊपर से कंकड़ मार रहे थे। लेकिन आज जब मैं तैरकर किनारे पर आ गया हूं, तो वही लोग हाथ बढ़ा रहे हैं।”

“गठबंधन से ऊपर नहीं मेरी महत्वाकांक्षा”

हालांकि, चिराग ने यह भी साफ किया कि उनकी महत्वाकांक्षा एनडीए गठबंधन से ऊपर नहीं है। उन्होंने कहा—

“बिहार में एनडीए को 225 से ज्यादा सीटें दिलाना मेरा लक्ष्य है। मजबूत सरकार बनाना मेरी प्राथमिकता है।”

‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ पर फोकस

एलजेपी (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों बिहार में जोरशोर से चुनावी अभियान में जुटे हैं। ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन के तहत वे लगातार जनसभाएं और कार्यक्रम कर रहे हैं। हाल ही में पार्टी के एक्स (पूर्व Twitter) अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा—

“न डरने वाला हूं, न झुकने वाला हूं… मैं सिर पर कफन बांधकर निकला हूं, जब तक बिहार को विकसित राज्य नहीं बना दूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा।”

चिराग पासवान का यह बयान यह संकेत देता है कि वे बिहार की राजनीति में खुद को एक निर्णायक चेहरे के रूप में स्थापित करने के लिए पूरी ताकत झोंक चुके हैं। मुख्यमंत्री पद को लेकर उनकी महत्वाकांक्षा तो साफ दिखती है, मगर रणनीति फिलहाल एनडीए को मजबूत करने पर केंद्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *