Bihar Hijab Controversy Doctor Nusrat Parveen : हिजाब विवाद के बाद आयुष चिकित्सक डॉक्टर नुसरत परवीन ने अंतिम दिन भी नौकरी ज्वाइन नहीं की। अब बिहार सरकार ने ज्वाइनिंग की तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दी है।
Bihar Hijab Controversy Doctor Nusrat Parveen : Bihar Girl Hijab Case एक बार फिर चर्चा में है। हिजाब विवाद के बाद सुर्खियों में आईं आयुष चिकित्सक डॉ. नुसरत परवीन ने बिहार सरकार की नौकरी अंतिम दिन भी ज्वाइन नहीं की। इस मामले ने राजनीतिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर बहस को तेज कर दिया है। इसी बीच बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब डॉ. नुसरत परवीन 31 दिसंबर 2025 तक अपनी नौकरी ज्वाइन कर सकती हैं। इससे पहले शनिवार (20 दिसंबर) को ज्वाइनिंग की आखिरी तारीख तय थी।

Bihar Hijab Controversy Doctor Nusrat Parveen : सबलपुर PHC में होनी थी ज्वाइनिंग
डॉ. नुसरत परवीन को पटना सदर के सबलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में आयुष चिकित्सक के पद पर नियुक्ति मिली थी। शुक्रवार (19 दिसंबर) को यह जानकारी सामने आई थी कि वह शनिवार को ज्वाइन करेंगी। लेकिन पूरे दिन इंतजार के बावजूद उन्होंने न तो सिविल सर्जन कार्यालय में रिपोर्ट किया और न ही अस्पताल पहुंचीं।
Bihar Hijab Controversy Doctor Nusrat Parveen : सिविल सर्जन ने क्या कहा ?
पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दोपहर 2 बजे तक डॉ. नुसरत परवीन ज्वाइन करने नहीं आई थीं। उन्होंने कहा कि अगर वह आतीं तो उनके दस्तावेजों की जांच कर ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिया जाता। शाम 6 बजे तक का समय था, लेकिन वह नहीं आईं। इसके बाद निर्णय स्वास्थ्य विभाग को लेना था।”

Bihar Hijab Controversy Doctor Nusrat Parveen : PHC डॉक्टर की जानकारी
सबलपुर PHC के चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय कुमार ने बताया कि ज्वाइनिंग की प्रक्रिया के तहत पहले सिविल सर्जन कार्यालय से ज्वाइनिंग लेटर लेना अनिवार्य होता है। शनिवार को कुल 5 डॉक्टरों ने ज्वाइनिंग पूरी कर ली, लेकिन नुसरत परवीन कहीं भी उपस्थित नहीं हुईं।
Bihar Hijab Controversy Doctor Nusrat Parveen : स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी कोई सूचना
सबसे अहम बात यह रही कि डॉ. नुसरत परवीन ने स्वास्थ्य विभाग को कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी, न ज्वाइनिंग को लेकर और न ही अनुपस्थिति के कारण को लेकर। यही वजह है कि मामला और संवेदनशील हो गया।

Bihar Hijab Controversy Doctor Nusrat Parveen : सरकार का बड़ा फैसला
हिजाब विवाद और बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच बिहार सरकार ने राहत भरा कदम उठाया है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने ज्वाइनिंग की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी है। इससे साफ है कि सरकार फिलहाल मामले को टकराव की दिशा में नहीं ले जाना चाहती।
Bihar Hijab Controversy Doctor Nusrat Parveen : क्यों है यह मामला अहम ?
यह मामला धार्मिक स्वतंत्रता बनाम प्रशासनिक नियमों से जुड़ा है। देशभर में महिला अधिकार और धार्मिक पहचान पर बहस। बिहार सरकार के फैसले पर राष्ट्रीय नजर। आने वाले समय में नीति और नियमों पर असर संभव।