Gaya incident : गयाजी में बड़ा हादसा, रील बनाने के चक्कर में 9 लड़के नदी में डूबे, 5 की दर्दनाक मौत

Gaya incident : बिहार के गया जिले में गुरुवार (25 सितंबर, 2025) को एक बड़ा हादसा सामने आया है। खिजरसराय थाना क्षेत्र के केनी पुल के समीप रील बनाने के दौरान 9 लड़के नदी में डूब गए, जिनमें से 5 की मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ये सभी लड़के स्कूल से लौटते समय नदी किनारे पहुंचे थे। इसी दौरान सोशल मीडिया पर रील बनाने की कोशिश में सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। पानी में तड़पते देख उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और किसी तरह सबको बाहर निकाला गया।

अस्पताल में मची अफरा-तफरी

स्थानीय लोगों ने सभी को आनन-फानन में बेलागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने पांच लड़कों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल छात्रों को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH), गया रेफर कर दिया गया। बाकी दो का इलाज बेलागंज पीएचसी में चल रहा है।

मृतकों की हुई पहचान

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक छह लड़कों की पहचान हो पाई है। इनमें तौसीफ, जासिफ, साहिल, जैम, सुफियान और साजिद शामिल हैं। सभी लड़के 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र बताए जा रहे हैं।

गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जैसे ही हादसे की खबर गांव पहुंची, वहां कोहराम मच गया। परिजन बिलख-बिलखकर रोने लगे। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ लड़के आपस में रिश्तेदार भी हो सकते हैं। इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि पूरी जांच के बाद साफ होगा कि इनमें से कौन सगे भाई हैं।

प्रशासन ने कही यह बात

नीमचक बथानी अनुमंडल के एसडीएम केशव आनंद ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे थे। फिलहाल इलाजरत लड़कों से पूछताछ के बाद हादसे की पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

गया का यह हादसा सोशल मीडिया पर रील बनाने की बढ़ती दीवानगी के खतरनाक पहलू को उजागर करता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी, तालाब या खतरनाक जगहों पर इस तरह की गतिविधि न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *