Bihar Election Results 2025 Live: तेज प्रताप यादव को बड़ा झटका, महुआ से बाहर Top-3; NDA 190 सीटों पर आगे

Bihar Election Results 2025 Live: महुआ सीट से तेज प्रताप यादव चौथे स्थान पर, NDA 190 सीटों पर आगे। JDU 81 और BJP 78 सीटों पर बढ़त में। चिराग पासवान की पार्टी LJPR भी 22 सीटों पर आगे। पढ़ें पूरा अपडेट।*

Bihar Election Results 2025 Live: रुझानों में NDA की प्रचंड बढ़त, तेज प्रताप यादव को बड़ा झटका

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की वोट काउंटिंग जारी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए की भारी बढ़त साफ दिखाई दे रही है। 243 सीटों की गिनती के बीच JDU और BJP गठबंधन ने 190 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि महागठबंधन सिर्फ 50 सीटों तक सीमित होता दिख रहा है।

Bihar Election Results 2025 : महुआ सीट पर बड़ा उलटफेर — तेज प्रताप चौथे स्थान पर

महुआ विधानसभा सीट पर इस चुनाव का सबसे चौंकाने वाला रुझान सामने आया है।
इलेक्शन कमीशन के 3 राउंड की गिनती के बाद स्थिति यह है:

1st — संजय कुमार सिंह (LJPR) — बढ़त में
2nd — मुकेश कुमार रोशन (RJD)
3rd — अमित कुमार (AIMIM)
4th — तेज प्रताप यादव (जनशक्ति जनता दल)

तेज प्रताप यादव के लिए यह रुझान बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि वे टॉप-3 में भी जगह नहीं बना सके।

Bihar Election Results 2025 : चिराग पासवान के लिए खुशखबरी — LJPR 22 सीटों पर आगे

चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने इस चुनाव में 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।
रुझानों के अनुसार:

22 सीटों पर LJPR आगे

चिराग पासवान के लिए यह अब तक का सबसे मजबूत प्रदर्शन माना जा रहा है।

Bihar Election Results 2025 : JDU और BJP का दबदबा — नीतीश कुमार की पार्टी सबसे आगे

नवीनतम रुझान:

JDU — 81 सीटों पर आगे
BJP — 78 सीटों पर आगे
RJD — 35 सीटों पर आगे
LJPR — 22 सीटों पर आगे
अन्य — 3 सीटों पर आगे

इस तरह JDU इस बार सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है।

Bihar Election Results 2025 : NDA 190 सीटों पर आगे — सरकार बनना लगभग तय

रुझानों के अनुसार:

NDA — 190
महागठबंधन — 50
अन्य — 3

ऐसे में एनडीए के सत्ता में लौटने की संभावना बेहद मजबूत हो गई है।

Bihar Election Results 2025 : गिरिराज सिंह का बयान — ‘राहुल और तेजस्वी लूट-खसोट के प्रतीक’

रुझानों में NDA की बढ़त देखते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा:

“प्रचंड जीत मिलेगी। जनता लूट-खसोट के प्रतीकों को वोट क्यों दे? नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी विकास और शांति के प्रतीक हैं।”

काराकाट सीट — JDU की बढ़त

रोहतास जिले की काराकाट सीट (213):

महाबली सिंह (JDU) — 8526
अरुण कुमार (CPIML) — 6567
ज्योति सिंह (निर्दलीय) — 2403

JDU उम्मीदवार महाबली सिंह 2259 वोटों से आगे हैं।

Bihar Election Results 2025 : JDU कार्यालय में खुशी की लहर — अल्पसंख्यक समुदाय की भी मौजूदगी

NDA की बढ़त के साथ जेडीयू दफ्तर में जश्न का माहौल है।
यहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पहुंचकर नारे लगा रहे हैं:

“नीतीश थे, हैं और रहेंगे!”

Bihar Election Results 2025 : मांझी का बड़ा बयान — ‘नीतीश ही होंगे मुख्यमंत्री’

NDA की बढ़त के बीच जीतन राम मांझी ने स्पष्ट कहा:

“हम लोग 160 से ऊपर रहेंगे। नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *