BIHAR ELECTION, RAILWAY, PATNA : बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले केंद्र सरकार ने प्रदेशवासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने बिहार दौरे के दौरान पांच नई ट्रेनों की घोषणा की है, जिनमें चार अमृत भारत एक्सप्रेस और एक नियमित एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। इन ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू होने की संभावना है, हालांकि अभी तक आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
रेल मंत्री ने बताया कि नई ट्रेनों के जरिए बिहार को देश के कई बड़े शहरों से जोड़ा जा रहा है। पटना से दिल्ली के बीच अब हर दिन अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी। वहीं, दरभंगा से लखनऊ के लिए साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत होगी। मालदा टाउन से लखनऊ तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार होकर गुजरेगी। इसके अलावा, सहरसा से अमृतसर और जोगबनी से तमिलनाडु के ईरोड तक नई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
बड़ी रेलवे परियोजनाओं का भी ऐलान
रेल मंत्री ने सिर्फ नई ट्रेनों की ही नहीं, बल्कि बिहार में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने वाली कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया है। इनमें शामिल हैं:
भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाइन (लागत: ₹1156 करोड़)
बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेल लाइन का दोहरीकरण (लागत: ₹2017 करोड़)
रामपुरहाट-भागलपुर रेलखंड का दोहरीकरण (लागत: ₹3000 करोड़)
बिहार के लिए यह घोषणाएं न सिर्फ यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देंगी, बल्कि राज्य की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। चुनावी मौसम में यह रेलवे सौगातें सीधे तौर पर आम लोगों से जुड़ाव का प्रयास भी मानी जा रही हैं।