Bihar Election 2025: बंपर वोटिंग पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान — “नई व्यवस्था आने जा रही है”

Bihar Election 2025: पहले चरण की 121 सीटों पर रिकॉर्ड 60.13% वोटिंग हुई। प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और “नई व्यवस्था आने जा रही है।” वहीं NDA, महागठबंधन और VIP नेताओं ने भी किए बड़े दावे।

Bihar Election 2025: पहले चरण की 121 सीटों पर रिकॉर्ड 60.13% वोटिंग हुई। प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और “नई व्यवस्था आने जा रही है।” वहीं NDA, महागठबंधन और VIP नेताओं ने भी किए बड़े दावे।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार (6 नवंबर, 2025) को संपन्न हो गई। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ। इस बार जनता का उत्साह पिछले चुनावों की तुलना में कहीं अधिक देखने को मिला। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 5 बजे तक ही 60.13 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई, जबकि पिछली बार इन्हीं सीटों पर 55.81 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इस बढ़ी हुई वोटिंग पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि “यह जनता के बदलाव की इच्छा का संकेत है। बिहार में नई व्यवस्था आने जा रही है।”

Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर बोले — जनता चाहती है बदलाव

प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार जिस तरह से लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचे हैं, वह दर्शाता है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जनता व्यवस्था से निराश हुई है और अब एक नई राजनीतिक सोच को मौका देना चाहती है।

जन सुराज आंदोलन इस बार चुनावी मैदान में पूरी ताकत से उतरा है। प्रशांत किशोर का दावा है कि उनकी पार्टी जनता के एजेंडे पर चुनाव लड़ रही है, और परिणाम में इसका असर दिखेगा।

Bihar Election 2025:महागठबंधन का दावा — “नफरत की राजनीति को जनता करेगी खारिज”

महागठबंधन की ओर से भी दावा किया गया कि इस बार जनता ने विपक्ष को समर्थन दिया है।
माकपा महासचिव एम. ए. बेबी ने कहा कि बिहार के लोग महागठबंधन के अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमने जनता के कल्याण और आजीविका के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। बिहार के युवा अब नफरत की राजनीति को अस्वीकार करेंगे।”

Bihar Election 2025: मुकेश सहनी बोले — “बदलाव की लहर है”

वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी बंपर वोटिंग को जनता के मूड का संकेत बताया। उन्होंने कहा, “हमें पूरे राज्य से रिपोर्ट मिली है कि इस बार मतदान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। जनता बदलाव चाहती है, और इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी।”

Bihar Election 2025: एनडीए का दावा — “121 में से 100 सीटें जीतेंगे”

वहीं एनडीए नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बढ़ी हुई वोटिंग के लिए जनता का आभार जताया और कहा कि पहले चरण में एनडीए को जबरदस्त समर्थन मिला है।
उन्होंने कहा कि “जो रिपोर्ट हमारे पास आई है, उसके अनुसार एनडीए पहले चरण की 121 में से लगभग 100 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहा है। जिस तरह 2010 में लालू परिवार से कोई नहीं जीता था, इस बार भी कोई नहीं जीत पाएगा।”

Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग से उत्साहित सभी दल

पहले चरण की बंपर वोटिंग के बाद अब सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
जहां प्रशांत किशोर इसे “नई व्यवस्था की शुरुआत” बता रहे हैं, वहीं एनडीए इसे जनता का विश्वास कह रहा है।
दूसरी ओर महागठबंधन और वीआईपी पार्टी इसे “बदलाव की लहर” करार दे रही हैं।

अब नज़रें दूसरे चरण की वोटिंग पर टिकी हैं, जो बिहार की सियासत की अगली दिशा तय करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *