Bihar Election 2025 : नीतीश, तेजस्वी या प्रशांत किशोर, मुकाबला हुआ दिलचस्प
Bihar Election 2025 Opinion Poll : Bihar Election चुनाव का बिगुल बज चुका है और अब सियासी पारा तेजी से चढ़ रहा है। इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प माना जा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, और जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) — तीनों ही पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुके हैं।
चुनाव आयोग ने Bihar Election में दो चरणों में मतदान की घोषणा की है — पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर 2025 को होगा। तारीखों के ऐलान के बाद सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।
बिहार विधानसभा की स्थिति
कुल सीटें: 243
बहुमत का आंकड़ा: 122
लोक पाल Opinion Poll : महागठबंधन को बढ़त
लोक पाल के सर्वे के अनुसार, बिहार में इस बार महागठबंधन (RJD+Congress+Left) को बढ़त मिल सकती है।
महागठबंधन: 118–126 सीटें
एनडीए (BJP+JDU आदि): 105–114 सीटें
अन्य: 2–5 सीटें
इस रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश कुमार की एनडीए सरकार को झटका लग सकता है और तेजस्वी यादव को सत्ता के करीब बताया गया है।
टाइम्स नाउ–जेबीसी ओपिनियन पोल: एनडीए को बढ़त
टाइम्स नाउ–जेबीसी के सर्वे में तस्वीर थोड़ी अलग नजर आई है। इस ओपिनियन पोल के मुताबिक एनडीए को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है।
एनडीए: 131–150 सीटें
BJP: 66–77 सीटें
JDU: 52–58 सीटें
महागठबंधन: 81–103 सीटें
अन्य: 9–12 सीटें
इस पोल के अनुसार, एनडीए का पलड़ा भारी है और नीतीश कुमार की वापसी की उम्मीद जताई गई है।
IANS–मैट्राइज Opinion Poll : एनडीए की मजबूत स्थिति
IANS-मैट्राइज के ताजा सर्वे में भी एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है।
एनडीए: 150–160 सीटें
महागठबंधन: 70–85 सीटें
अन्य: 7–10 सीटें
यह सर्वे एनडीए के लिए उत्साहजनक माना जा रहा है, जबकि महागठबंधन के लिए यह चेतावनी है कि वोट बैंक में सेंध लग सकती है।
मुख्यमंत्री पद की पसंद: तेजस्वी आगे, लेकिन…
दिलचस्प बात यह है कि फरवरी से लेकर सितंबर 2025 तक किए गए ज्यादातर सर्वे में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के लिए जनता की पहली पसंद बने हुए हैं।
हालांकि, सितंबर के बाद से प्रशांत किशोर (PK) को लेकर भी लोगों में उत्सुकता और समर्थन बढ़ता दिखाई दिया है।
किसके हाथ लगेगी सत्ता की चाबी
तीन प्रमुख ओपिनियन पोल की तुलना करें तो:
दो पोल (टाइम्स नाउ–जेबीसी, IANS–मैट्राइज) में एनडीए को बहुमत मिल रहा है।
जबकि लोक पाल पोल में महागठबंधन को बढ़त बताई गई है।
इसका मतलब है कि बिहार की सियासी जंग अभी खुली हुई है और अंतिम फैसला जनता के वोट से ही तय होगा। तेजस्वी यादव जनता की पसंद बने हुए हैं, लेकिन नीतीश कुमार की अनुभव और बीजेपी के संगठित नेटवर्क को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
Bihar Election 2025 Opinion Poll साफ संकेत दे रहा है कि मुकाबला बेहद कड़ा है। एक तरफ नीतीश कुमार की अनुभवी राजनीति है, तो दूसरी ओर तेजस्वी यादव की युवा ऊर्जा। वहीं प्रशांत किशोर एक “किंगमेकर” या “थर्ड फ्रंट” के रूप में उभर सकते हैं।
आने वाले कुछ हफ्ते तय करेंगे कि बिहार में सत्ता की चाबी किसके हाथ में जाएगी — नीतीश, तेजस्वी या प्रशांत किशोर।