NDA seat sharing in Bihar 2025: NDA में सीटों का बंटवारा फाइनल, BJP-JDU को बराबर सीटें, जानें किसे मिली कितनी सीटें

NDA seat sharing in Bihar 2025 : NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है। BJP और JDU 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि LJP (रामविलास) को 29 और HAM व RLJP को 6-6 सीटें मिलीं। जानें पूरी डिटेल।

NDA seat sharing in Bihar 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में आखिरकार सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है। एनडीए के सभी घटक दलों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में आपसी सहमति से सीटों का वितरण तय किया है।

बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए बताया कि NDA परिवार के सभी सदस्यों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि सभी दल अब एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेंगे और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाने का संकल्प लिया है।

NDA Seat Sharing List in Bihar 2025: कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा

एनडीए में सीटों का बंटवारा इस प्रकार हुआ है

पार्टीसीटों की संख्या
भाजपा (BJP)101
जदयू (JDU)101
लोजपा (रामविलास)29
रालोमो (RLJP)6
हम (HAM)6

विनोद तावड़े का बयान

विनोद तावड़े ने कहा,

“आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए परिवार के सभी सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी सहमति से सीटों का वितरण पूर्ण किया है। सभी साथी दल इस निर्णय का स्वागत करते हैं और बिहार में फिर से NDA की सरकार बनाने के लिए पूरी तरह संकल्पित हैं।”

राजनीतिक मायने

बीजेपी और जदयू के बीच 101-101 सीटों का बराबर बंटवारा गठबंधन में संतुलन बनाए रखने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें देकर NDA ने युवा मतदाताओं और दलित वर्ग में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति बनाई है।
छोटे सहयोगियों रालोमो और हम को 6-6 सीटें देकर गठबंधन ने उन्हें भी साथ बनाए रखने का संदेश दिया है।

NDA में सीटों का यह बंटवारा बिहार चुनावी राजनीति में बड़ा संकेत है। अब देखना होगा कि विपक्षी गठबंधन इस पर क्या रणनीति अपनाता है और मतदाता किसे अपना समर्थन देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *