Bihar Election 2025 NDA CM Face : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, सियासी गलियारों में यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि अगर एनडीए (NDA) चुनाव जीतती है तो राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? विपक्ष लगातार यह दावा कर रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस बार Nitish Kumar को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. लेकिन अब इस पर भाजपा की ओर से बड़ा और साफ ऐलान सामने आया है.
केशव प्रसाद मौर्य ने दी स्पष्टता
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बिहार चुनाव के सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने आजतक से बातचीत में कहा —
“एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा केवल Nitish Kumar हैं. मुख्यमंत्री पद के लिए हमारे गठबंधन में कोई और चर्चा नहीं है. हमारे अलायंस में इसके लिए कोई स्पेस नहीं है.”
मौर्य ने यह बयान विपक्ष और राजनीतिक विश्लेषकों के उन कयासों के बीच दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि बीजेपी अब नीतीश कुमार की जगह किसी नए चेहरे को लाने की तैयारी में है.
चिराग पासवान पर क्या बोले मौर्य
साक्षात्कार के दौरान जब केशव प्रसाद मौर्य से पूछा गया कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के मुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं पर बीजेपी क्या सोचती है, तो उन्होंने स्पष्ट कहा:
“मुख्यमंत्री पद का एक ही उम्मीदवार है – Nitish Kumar. बाकी मंत्रीपरिषद के लिए चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और बीजेपी के नेता शामिल होंगे.”
सीट बंटवारे से बढ़ा था सस्पेंस
बता दें कि हाल ही में एनडीए में सीट बंटवारे के तहत बीजेपी और जेडीयू दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. इस बराबरी के बंटवारे के बाद से ही यह चर्चा तेज हो गई थी कि बीजेपी क्या Nitish Kumar के नेतृत्व को आगे भी जारी रखेगी या नया चेहरा सामने लाएगी.
लेकिन अब केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद तस्वीर साफ हो गई है कि एनडीए की ओर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के चेहरा बने रहेंगे.
केशव प्रसाद मौर्य के बयान से साफ है कि एनडीए गठबंधन में नेतृत्व को लेकर कोई मतभेद नहीं है.
अगर गठबंधन को बहुमत मिलता है, तो बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे.
इस ऐलान से न केवल विपक्ष की अटकलों पर विराम लगा है, बल्कि बीजेपी और जेडीयू के बीच तालमेल का संदेश भी गया है.