Bihar Election 2025 Amit Shah speech : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार (29 अक्टूबर) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दरभंगा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आरजेडी पर जोरदार हमला बोला। शाह ने कहा कि अगर कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव की “कंपनी” का बस चलता, तो जम्मू-कश्मीर से कभी भी धारा 370 नहीं हटती।
“लालू एंड कंपनी नहीं चाहती थी 370 हटे” – अमित शाह
अमित शाह (Amit Shah) ने अपने भाषण में कहा,
“कांग्रेस पार्टी और लालू एंड कंपनी ने धारा 370 को 70 साल तक बचाकर रखा था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। पहले आतंकवादी भारत की भूमि को लहूलुहान कर चले जाते थे, कोई जवाब नहीं मिलता था। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में हम आतंकियों के घर में घुसकर मारते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने देश में आतंकवाद के खिलाफ एक नई परंपरा शुरू की है, जहां हर हमले का करारा जवाब दिया जाता है।

मिथिला क्षेत्र के विकास का भी किया जिक्र
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि भाजपा सरकार ने मिथिला और बिहार के सम्मान के लिए कई काम किए हैं। उन्होंने कहा,
“मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया। मधुबनी पेंटिंग को जीआई टैग मिला। मखाना बोर्ड की स्थापना की गई। यहां सीता माता का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। साढ़े 500 साल तक रामलला टेंट में थे, लेकिन हमने अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनवाया।”
पीएफआई और आतंकवाद पर सख्त रुख
अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके शासन में पीएफआई (Popular Front of India) जैसी संस्थाएं बिना रोक-टोक काम करती थीं। उन्होंने कहा,
“पीएम मोदी ने एक ही रात में पीएफआई पर बैन लगाया और 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। आज पीएफआई के सदस्य जेल में हैं, और जब तक भाजपा का एक सांसद भी जीवित रहेगा, तब तक उन्हें जेल से बाहर नहीं आने दिया जाएगा।”
गरीबों और किसानों के लिए योजनाओं का जिक्र

गृहमंत्री शाह (Amit Shah) ने केंद्र सरकार की योजनाओं की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के गरीबों और किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
“5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत दिया जा रहा है। हर गरीब को घर मिल रहा है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलते हैं। बिहार में 8 करोड़ 52 लाख गरीबों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलो अनाज मुफ्त दिया जा रहा है।”
बिहार में भाजपा का आत्मविश्वास
अमित शाह (Amit Shah) का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन के बीच राजनीतिक जंग तेज होती जा रही है। भाजपा नेता शाह का यह दौरा न केवल मिथिला क्षेत्र के वोटरों को साधने की रणनीति का हिस्सा है बल्कि कांग्रेस और आरजेडी पर सीधा प्रहार भी माना जा रहा है।