Bihar BJP Candidate List 2025: बीजेपी ने जारी की पहली सूची, सामाजिक संतुलन पर फोकस

Bihar BJP Candidate List 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची (Bihar BJP Candidate List 2025) जारी कर दी है। मंगलवार, 14 अक्टूबर को जारी इस सूची में कुल 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। पार्टी ने इस सूची में सभी सामाजिक वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की कोशिश की है।

BJP ने इस बार दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा और महिला वर्गों को विशेष तवज्जो दी है। सूची में 17 ओबीसी (OBC), 11 अतिपिछड़ा, 9 महिलाएं और SC-ST वर्ग से 6 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। यानी, पहली सूची में 50% से अधिक टिकट सामाजिक रूप से विविध वर्गों को दिए गए हैं।

पुराने चेहरों पर भरोसा, कुछ बड़े नामों का कटा टिकट

इस सूची में BJP ने अपने ज्यादातर मौजूदा विधायकों और मंत्रियों को दोबारा मौका दिया है, लेकिन कुछ दिग्गजों का टिकट काटा गया है।

कुम्हरार से अरुण सिन्हा और पटना साहिब से नंदकिशोर यादव का टिकट इस बार काट दिया गया है।
वहीं, 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रेम कुमार को गया से टिकट देकर पार्टी ने एक अपवाद भी रखा है।

लोकसभा में हारने वालों को विधानसभा में मौका

बीजेपी ने अपनी पहली सूची में कुछ ऐसे नेताओं को भी शामिल किया है जो हालिया लोकसभा चुनाव में हार गए थे।

बक्सर से लोकसभा उम्मीदवार रहे मिथिलेश तिवारी को अब बैकुठपुर से विधानसभा टिकट मिला है।
वहीं, रामकृपाल यादव, जो पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लड़े थे, अब उन्हें दानापुर से प्रत्याशी बनाया गया है।

MLC नेताओं को भी मिली अहम जिम्मेदारी

बीजेपी ने अपनी सूची में कई विधान परिषद सदस्य (MLC) नेताओं को भी विधानसभा चुनाव में उतारा है।

सम्राट चौधरी को तारापुर,
मंगल पांडे को सिवान,
संजीव चौरसिया को दीघा,
और रजनीश कुमार को तेघड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है।

महिलाओं और कमजोर वर्गों पर फोकस

BJP की पहली सूची में 9 महिला उम्मीदवारों को जगह दी गई है, जो पार्टी की ‘नारी शक्ति, भाजपा की शक्ति’ थीम को दर्शाती है।
साथ ही, 5 अनुसूचित जाति (SC) और 1 अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से उम्मीदवारों को टिकट देकर पार्टी ने सामाजिक समावेश का संदेश देने की कोशिश की है।

सामाजिक समीकरणों का संतुलन

बीजेपी की रणनीति इस बार साफ है — सामाजिक समीकरणों का व्यापक संतुलन। पार्टी ने पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित और महिला वर्गों को प्राथमिकता देकर यह दिखाने की कोशिश की है कि वह हर तबके को प्रतिनिधित्व देने के लिए प्रतिबद्ध है।

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, बीजेपी का यह कदम बिहार की जातीय राजनीति में नया संदेश देने वाला है, खासकर ऐसे समय में जब एनडीए और विपक्ष दोनों सामाजिक संतुलन को लेकर अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं।

Bihar BJP Candidate List 2025 से यह स्पष्ट है कि पार्टी इस चुनाव में सामाजिक संतुलन और अनुभव दोनों पर दांव लगा रही है।
पुराने चेहरों के साथ-साथ नए नेताओं को मौका देकर बीजेपी ने यह दिखाया है कि वह संगठन और समाज दोनों के बीच संतुलन बनाकर चुनावी मैदान में उतरना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *