BIHAR BANDH AGAINST VOTER LIST REVISION : वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ महागठबंधन का प्रदर्शन, RJD कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, NDA नेताओं का तीखा हमला

BIHAR BANDH AGAINST VOTER LIST REVISION, PATANA : बिहार में 2025 विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत चल रहे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) के खिलाफ विपक्षी महागठबंधन ने बुधवार को ‘बिहार बंद’ का ऐलान किया। इस बंद को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन और तनाव की स्थिति देखने को मिली। नालंदा में RJD कार्यकर्ताओं और आम लोगों के बीच झड़प भी हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

इस बंद को लेकर सत्तारूढ़ NDA ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि जैसे महाराष्ट्र में कांग्रेस का जनाधार खत्म हुआ, वैसा ही हश्र बिहार में भी होगा। उन्होंने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि वे हार की आशंका से चिंतित हैं।

वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बिहार के विकास से कोई लेना-देना नहीं है, वह सिर्फ “पिकनिक” मनाने आए थे। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बंद की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष गलत तरीके से वोटर लिस्ट में शामिल लोगों के पक्ष में राजनीति कर रहा है। उन्होंने रोहिंग्या और फर्जी मतदाताओं का मुद्दा भी उठाया।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि विपक्षी दल “मुद्दाविहीन” होकर भटक रहे हैं और जब चुनाव आयोग ने स्पष्ट व्यवस्था दी है, तो विरोध का कोई औचित्य नहीं है।

अब सबकी नजर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी है, जहां इस मुद्दे से संबंधित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *