Big action by the ICC : इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज में धमाकेदार जीत के बाद वनडे सीरीज की भी विजयी शुरुआत की है। लेकिन इसी बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) ने एक कड़ा फैसला लेते हुए भारतीय ओपनर प्रतीका रावल और इंग्लैंड की महिला टीम पर जुर्माना ठोका है।
प्रतीका रावल पर दो घटनाओं को लेकर जुर्माना
ICC के मुताबिक, भारतीय सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल को आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। यह दोनों घटनाएं वनडे मैच के दौरान हुईं।
पहली घटना: 18वें ओवर में रन लेते समय रावल का इंग्लिश गेंदबाज लॉरेन फाइलर के साथ अनावश्यक शारीरिक संपर्क हुआ।
दूसरी घटना: अगले ही ओवर में आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम लौटते समय उन्होंने गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन के साथ भी ऐसा ही संपर्क किया।
ICC ने अपने बयान में कहा कि रावल को इन टकरावों से बचना चाहिए था। चूंकि यह उनका पहला अपराध है और 24 महीनों में कोई पिछला रिकॉर्ड नहीं है, इसलिए एक डिमेरिट अंक दर्ज किया गया है।
इंग्लैंड टीम पर धीमी ओवर गति के कारण फाइन
इसी मैच में इंग्लैंड की महिला टीम को निर्धारित समय में एक ओवर कम करने पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। टीम की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने यह जुर्माना स्वीकार कर लिया है।
सुनवाई की जरूरत नहीं
मैच रेफरी सारा बार्टलेट द्वारा लगाए गए इन प्रतिबंधों को दोनों टीमों और खिलाड़ियों ने स्वीकार कर लिया है। इसलिए मामले में किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
भारत का शानदार प्रदर्शन जारी
बता दें कि भारत की महिला टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीतकर इंग्लैंड में अपना दबदबा दिखाया है। अब टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बना ली है।
प्रमुख बातें:
प्रतीका रावल को दो बार अनावश्यक शारीरिक संपर्क के लिए जुर्माना
एक डिमेरिट अंक और मैच फीस का 10% कटा
इंग्लैंड टीम पर ओवर रेट के कारण 5% फाइन
दोनों पक्षों ने सजा स्वीकार की, सुनवाई नहीं हुई
यह घटनाक्रम महिला क्रिकेट में अनुशासन और नियमों की सख्ती को दर्शाता है, जिससे खेल की मर्यादा बनी रहे।