BHU OPD fees hike : BHU सर सुंदरलाल अस्पताल में OPD फीस बढ़ी – 20 नवंबर से नई बुकलेट व्यवस्था, मरीजों पर क्या होगा असर

BHU OPD fees hike : BHU सर सुंदरलाल अस्पताल में OPD फीस 30 से बढ़कर 50 रुपये कर दी गई है। 20 नवंबर 2025 से लागू नई व्यवस्था में 4 पेज की पर्ची की जगह 28 पेज की बुकलेट मिलेगी और पर्चा एक साल तक वैध रहेगा। जानें नई व्यवस्था और इसका मरीजों पर असर।

BHU OPD fees hike : बीएचयू में महंगा हुआ इलाज, OPD फीस 30 से बढ़कर 50 रुपये; जानें नई व्यवस्था और मरीजों पर असर

BHU OPD fees hike : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल (SSL) में इलाज अब पहले से महंगा हो गया है। अस्पताल प्रशासन ने OPD पर्ची की फीस 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये करने का फैसला लिया है। यह नई दरें 20 नवंबर 2025 से लागू होंगी।

अस्पताल के चिकित्साधीक्षक कार्यालय की ओर से 18 नवंबर 2025 को जारी अधिसूचना में सहायक कुलसचिव एवं प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत साहा ने बताया कि यह बढ़ोतरी बेहतर सुविधा, भीड़ प्रबंधन और रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के उद्देश्य से की गई है।

क्यों बढ़ाई गई OPD फीस

काउंटर नंबर 101 पर रोजाना लगने वाली लंबी कतारों और भीड़ को नियंत्रित करना अस्पताल प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती बन गया था।
नई व्यवस्था लागू करने का उद्देश्य:

मरीजों को ज्यादा सुविधाएं मिलें
रिकॉर्ड सुरक्षित और व्यवस्थित रहे
पर्ची बार-बार बनवाने की जरूरत कम हो
भीड़ और प्रतीक्षा समय घटे

नई व्यवस्था में क्या बदला

  1. पर्ची के पेज 4 से बढ़ाकर 28 किए गए

अब मरीजों को 4 पेज की जगह 28 पेज की बुकलेट दी जाएगी, जिसमें इलाज का पूरा रिकॉर्ड सुव्यवस्थित रूप से लिखा जा सकेगा।

  1. पर्ची की वैधता छह महीने से बढ़ाकर एक साल

पहले मरीजों को हर 6 महीने में नई पर्ची बनवानी पड़ती थी।
अब एक साल तक एक ही बुकलेट मान्य होगी।

  1. बार-बार कतार में लगने से छुटकारा

काउंटर नंबर 101 पर लगने वाली अनावश्यक भीड़ कम होगी, जिससे मरीजों का समय बचेगा।

मरीजों को क्या फायदे होंगे

इलाज का रिकॉर्ड सुरक्षित और लंबी अवधि तक उपयोगी
डॉक्टर को मरीज का पूरा इतिहास तुरंत मिल सकेगा
फॉलोअप में समय बचेगा
बार-बार पर्ची बनवाने का झंझट खत्म
यात्रा, किराया और समय की बचत

मरीजों पर असर और चिंता

BHU अस्पताल में रोजाना 6,000 से अधिक मरीज वाराणसी, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश से इलाज के लिए आते हैं।
कम आय वाले परिवारों के लिए फीस बढ़ोतरी एक अतिरिक्त बोझ बन सकती है।

उल्लेखनीय है कि

2021 में 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया था
चार साल बाद अब फिर 20 रुपये की वृद्धि कर दी गई है

दूरदराज से आने वाले गरीब मरीजों ने इस बढ़ोतरी पर चिंता जताई है।

BHU OPD fees hike : BHU की यह नई व्यवस्था मरीजों को लंबे समय में सुविधा दे सकती है, लेकिन OPD फीस बढ़ने से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों पर असर पड़ना तय है। प्रशासन का दावा है कि नई बुकलेट सिस्टम से इलाज की निरंतरता और गुणवत्ता बेहतर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *