BHU New VC : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) को नया कुलपति मिल गया है। प्रतिष्ठित शिक्षाविद् प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी को बीएचयू का 29वां कुलपति नियुक्त किया गया है। शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में उनके व्यापक अनुभव और उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रो. चतुर्वेदी 1994 से 1996 तक आईआईटी बीएचयू के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर रहे हैं, और अब एक बार फिर वे इस ऐतिहासिक विश्वविद्यालय की बागडोर संभालेंगे। इससे पहले वे आईआईटी रुड़की के निदेशक (जनवरी 2017 – अक्टूबर 2022) के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
उन्होंने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक., एम.टेक. और पीएच.डी. (1986–1995) की पढ़ाई की। 1996 में वे आईआईटी बीएचयू से जुड़े, फिर आईआईटी रुड़की और 1999 में आईआईटी कानपुर चले गए। आईआईटी कानपुर में उन्होंने विभागाध्यक्ष, अनुसंधान एवं विकास डीन, उप निदेशक और चेयर प्रोफेसर जैसे अहम पदों पर काम किया।
प्रो. चतुर्वेदी को शिक्षा जगत में कई पुरस्कारों से नवाजा गया है, जिनमें INSA टीचर्स अवार्ड, आईआईटी कानपुर का विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार, और नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर का टैन चिन तुआन फैलोशिप प्रमुख हैं। वे टेलीकॉम स्टैंडर्ड्स डेवलपमेंट सोसाइटी ऑफ इंडिया (TSDSI) के संस्थापक सदस्य भी हैं।
बीएचयू में कुलपति के रूप में उनकी नियुक्ति से विश्वविद्यालय के अकादमिक और शोध क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों की उम्मीद की जा रही है।