BHU EC Meeting 2025 : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में सोमवार रात एक ऐतिहासिक मौका देखने को मिला, जब 56 महीने बाद कार्यकारी परिषद (Executive Council – EC) की बैठक आयोजित हुई। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में आठ में से सात सदस्य मौजूद रहे। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह इस बैठक में शामिल नहीं हो सके।
बैठक की अध्यक्षता बीएचयू के कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने की। यह एक परिचयात्मक बैठक थी, जिसमें कोई औपचारिक एजेंडा तय नहीं किया गया था। इसके बजाय, बीएचयू की आगामी योजनाओं, हालिया चुनौतियों और समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श किया गया।
कुलपति ने सभी सदस्यों को विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास और एकेडमिक गतिविधियों में आ रही रुकावटों पर अपनी राय रखने के लिए आमंत्रित किया। बैठक के बाद सभी सदस्यों के लिए कुलपति की ओर से डिनर पार्टी का आयोजन किया गया।
इस बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य थे –
पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंदौली के पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय
बीएचयू रेडियोथेरेपी विभाग के रिटायर्ड प्रोफेसर यूपी शाही
वाराणसी के मेयर अशोक कुमार तिवारी
भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल
समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर ओम प्रकाश भारतीय
प्रोफेसर श्वेता प्रसाद
जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति बेचन लाल
बीएचयू प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इस बैठक के बाद आने वाले महीनों में अकादमिक माहौल और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़े कई ठोस कदम उठाए जाएंगे।