BHU students clash : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) कैंपस में रविवार देर रात बड़ा हंगामा हो गया। बिरला हॉस्टल और IIT-BHU के छात्रों के बीच बैरियर से निकलने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और पत्थरबाजी तक पहुंच गया। इस दौरान तीन छात्र घायल हो गए और हॉस्टल के बाहर खड़ी कई गाड़ियों को भी क्षति पहुंची।
जानकारी के अनुसार, पिछले साल IIT-BHU में छात्रा से गैंगरेप की घटना के बाद कैंपस में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और रात 10 बजे के बाद आवाजाही रोकने के लिए बैरियर लगाए गए थे। रविवार रात कुछ IIT छात्र लंका गेट की ओर जा रहे थे, तभी बिरला हॉस्टल के पास खड़े छात्रों ने उन्हें रोका। इसी बात पर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही हाथापाई और पत्थरबाजी में बदल गई।
मारपीट की खबर पाकर भेलूपुर और लंका थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने भी हस्तक्षेप कर स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कर वापस हॉस्टल भेजा। हालांकि IIT-BHU छात्र बैरियर हटाने की मांग को लेकर विरोध जताते रहे।
घटना के बाद से BHU कैंपस में तनाव का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और छात्रों को फिलहाल हॉस्टल में रहने की सलाह दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच जारी है।