BHU Job Fair 2025 : BHU में 17वां रोजगार मेला आयोजित, केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने नवचयनित अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

स्थान: वाराणसी (Varanasi)
दिनांक: शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

BHU Job Fair 2025 : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह में शुक्रवार को सत्रहवां रोजगार मेला (17th Job Fair) भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री (ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार) श्री कमलेश पासवान ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

“नियुक्ति पत्र नहीं, राष्ट्र सेवा का निमंत्रण पत्र है” — कमलेश पासवान

BHU में केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि यह नियुक्ति पत्र केवल नौकरी का प्रमाण नहीं, बल्कि “राष्ट्र सेवा का निमंत्रण पत्र” है। उन्होंने नव नियुक्त अभ्यर्थियों से देश की प्रगति में निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के साथ योगदान देने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की ओर अग्रसर है और देश के युवा इस सपने को साकार करने में मुख्य भूमिका निभाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘प्रतिभासेतु पोर्टल’ का किया उल्लेख

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और ‘प्रतिभासेतु पोर्टल (Pratibha Setu Portal)’ का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि यह प्लेटफॉर्म उन उम्मीदवारों के लिए एक अवसर बनेगा जो UPSC की अंतिम सूची तक पहुंचे लेकिन चयनित नहीं हो पाए। अब उनके अनुभव का उपयोग सरकारी व निजी दोनों संस्थानों में किया जा सकेगा।

पासवान ने की “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की सराहना

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता का विश्वास सरकारी कर्मचारियों के आचरण और कार्यों से बनता है। उन्होंने नवचयनित अभ्यर्थियों को “भारत के भविष्य का निर्माता” बताया।
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किए गए पर्यावरण संरक्षण अभियान “एक पेड़ मां के नाम” (Ek Ped Maa Ke Naam) की सराहना करते हुए युवाओं से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

कार्यक्रम में शामिल हुए अनेक गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर BHU के कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी, आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा, निदेशक डाक सेवाएं श्रीमती प्रीति अग्रवाल, और गृह मंत्रालय के डिप्टी कमांडेंट नवनीत कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
रोजगार मेले में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी, विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं और स्थानीय युवा शामिल हुए।

रोजगार सृजन की दिशा में एक और कदम

BHU का यह 17वां रोजगार मेला युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का द्वार खोलने वाला साबित हुआ। आयोजन का उद्देश्य सरकार की “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” नीति के अनुरूप युवाओं को सशक्त बनाना है।

वाराणसी में आयोजित BHU Job Fair 2025 ने न केवल रोजगार के अवसर प्रदान किए, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और सेवा भाव को भी प्रोत्साहित किया। इस पहल से प्रधानमंत्री मोदी के “विकसित भारत 2047” के विज़न को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *