Bhadohi Road Accident : खड़े कंटेनर में भिड़ी शव लेकर बिहार जा रही एंबुलेंस, दो महिलाओं की मौत, छह घायल

Bhadohi Road Accident : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शव लेकर बिहार जा रही एंबुलेंस खड़े कंटेनर में जा टकराई, जिससे दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कोतवाली क्षेत्र के गोपपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से दतनापुर गोदाड़ो (बिहार) शव लेकर जा रही एंबुलेंस गोपपुर हाईवे पर पहुंची, तभी चालक को झपकी आ गई। अनियंत्रित एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

मृतक और घायल

हादसे में मृतक की पत्नी ममता (40) और उनकी बहन बेबी (45) की मौत हो गई। जबकि कंटेनर चालक सूरज (32), खलासी मोहम्मद अफसर (23) और अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पृष्ठभूमि

दतनापुर गोदाड़ो (बिहार) निवासी वरुण कुमार (45), जो दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते थे, 8 अगस्त को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके शव को एंबुलेंस से बिहार ले जाया जा रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *