Bhadohi child murder case : भदोही जिले में दिल दहला देने वाली घटना, नशे में पिता ने चार साल के मासूम बेटे को जमीन पर पटक दिया, इलाज के दौरान मौत। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
Bhadohi child murder case : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। सुरियावां थाना क्षेत्र के गुआली गांव में एक नशेड़ी पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपने चार वर्षीय मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। मामूली पारिवारिक विवाद के बाद आरोपी पिता ने गुस्से में बच्चे को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।
Bhadohi child murder case : नशे में घर पहुंचा था आरोपी पिता
ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार देर रात करीब 11:30 बजे रामजी वनवासी शराब के नशे में घर पहुंचा। आते ही उसने पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से किसी बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने गुस्से में अपने चार साल के बेटे विकास वनवासी को गोद में उठाया और जोर से जमीन पर पटक दिया।
Bhadohi child murder case : मासूम की हालत हुई गंभीर
घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। मासूम विकास को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बनी रही। रविवार सुबह इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
Bhadohi child murder case : परिवार में मचा कोहराम
बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जिस घर में कुछ घंटे पहले तक मासूम की किलकारियां गूंज रही थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि रामजी वनवासी शराब का आदी था और अक्सर नशे में घर में झगड़ा करता था।
Bhadohi child murder case : पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सुरियावां थाना प्रभारी मोहम्मद शकील खां ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।