बरेली में जुमे की नमाज के बाद हंगामा, पुलिस लाठीचार्ज
Bareilly ‘I Love Mohammad’ Uproar : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार (26 सितंबर) को जुमे की नमाज के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग ‘आई लव मोहम्मद’ (I Love Mohammad) लिखे पोस्टर और बैनर लेकर सड़कों पर उतर आए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और माहौल गरमा गया।
मौके पर तैनात पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन जब प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया तो हालात बिगड़ गए। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
आला हज़रत दरगाह और तौकीर रज़ा के घर के बाहर सुरक्षा
प्रदर्शनकारियों ने आला हज़रत दरगाह और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर जमावड़ा किया। दोनों जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बताया गया कि तौकीर रज़ा ने शुक्रवार को इस्लामियां ग्राउंड में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी, लेकिन प्रशासन से इसकी कोई अनुमति नहीं ली गई थी।
पुलिस का बयान: हालात सामान्य
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद लोग “अल्लाहु अकबर” और “आई लव मोहम्मद” के नारे लगाते हुए विरोध कर रहे थे। भीड़ को शांत करने के प्रयास नाकाम होने पर मजबूरन पुलिस ने लाठीचार्ज किया। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल बरेली में हालात सामान्य और नियंत्रण में हैं।
विवाद की पृष्ठभूमि
बरेली का यह विरोध प्रदर्शन दरअसल कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद के खिलाफ आयोजित किया गया था। हाल ही में कानपुर समेत कई जिलों में इस तरह के पोस्टर और बैनर लगाए गए थे, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया।
सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलीं कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके बाद कई शहरों में तनाव की स्थिति बनी रही।
सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा और मामले को सख्ती से निपटाया जाए।
बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुआ यह हंगामा एक बार फिर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और धार्मिक भावनाओं से जुड़े विवाद को सुर्खियों में ले आया है। फिलहाल पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है, लेकिन इस मामले से जुड़े विवाद के और बढ़ने की आशंका बनी हुई है।