Ballia Youth Suicide Case: यूपी के बलिया में प्रेमिका के ननिहाल में युवक ने विषाक्त खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने 15 सेकेंड की वीडियो बनाकर पांच लोगों को जिम्मेदार बताया। पुलिस ने प्रेमिका की मां समेत पांच पर FIR दर्ज की। पूरी खबर पढ़ें।
Ballia Youth Suicide Case: रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने प्रेमिका के ननिहाल में विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। मौत से पहले युवक ने 15 सेकेंड का एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए प्रेमिका की मां और अन्य परिजनों को जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है (वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकी है)। मृतक युवक की पहचान अभय उर्फ इंदल, निवासी नगरा थाना क्षेत्र के चचया गांव के रूप में हुई है।
Ballia Youth Suicide Case: वीडियो में क्या कहा युवक ने? (वीडियो की पुष्टि नहीं)
वायरल वीडियो में युवक कहता दिख रहा है, “मेरा नाम अभय कुमार है। अगर मुझे कुछ होता है, तो उसकी जिम्मेदार पूनम देवी (प्रेमिका की मां) होंगी। उन्होंने मुझे बहुत प्रताड़ित किया है और आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है। इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं।”

Ballia Youth Suicide Case: पिता की तहरीर पर दर्ज हुई FIR
घटना के बाद मृतक के पिता रामगहन ने रसड़ा पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रेमिका की मां, दो मामा, नाना और चाचा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एएसपी उत्तरी दिनेश शुक्ल ने बताया कि पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए। मृतक पर पहले भी अपहरण का केस दर्ज था। घटना के बाद मृतक के गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
Ballia Youth Suicide Case: प्रेमिका के साथ जाने की जिद पर खाया जहर
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक अभय और लड़की के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। लड़की के परिजन उसकी हरकतों से परेशान थे। परिजन लड़की को उसके ननिहाल (अमहर उत्तर पट्टी, सरया) में भेज चुके थे। मंगलवार सुबह अभय बाइक से वहां पहुंचा और लड़की से साथ चलने की जिद करने लगा। लड़की और उसके परिजनों ने मना कर दिया। इसी गुस्से में अभय ने वहीं विषाक्त पदार्थ खा लिया।
Ballia Youth Suicide Case: अभय को बेहोशी की हालत में सीएचसी ले जाया गया, जहाँ से उसे सदर अस्पताल और फिर मऊ रेफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।पोस्टमार्टम के बाद परिवार ने शव का अंतिम संस्कार शिवरामपुर गंगाघाट पर किया।