Ballia Crime News: यूपी के बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। हुसैनाबाद गांव निवासी राजकुमार (19) को शादी से इनकार करने पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। गंभीर रूप से झुलसे युवक का इलाज वाराणसी स्थित बीएचयू में चल रहा है।
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। पीड़ित की मां सविता देवी ने बताया कि उनका परिवार बेहद गरीब है, इस वजह से शादी कराने के लिए तैयार नहीं थे। इसी बात को लेकर लड़की का भाई और उसके तीन साथी घर आए और राजकुमार को जबरन गांव के बाहर ले जाकर मारपीट की। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
आग से झुलसे युवक ने किसी तरह घर तक भागकर अपनी जान बचाई और परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों ने तुरंत उसे इलाज के लिए बांसडीह सीएचसी पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल और फिर बीएचयू रेफर कर दिया गया।
बांसडीह कोतवाल राकेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।