Girls’ Karate Championship – 25 Veerangana : प्रथम राज्य स्तरीय बालिका कराटे प्रतियोगिता ‘25 वीरांगना’ – वाराणसी की टीम विजेता, रायबरेली रही उपविजेता

Girls’ Karate Championship – 25 Veerangana : वाराणसी में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय बालिका कराटे प्रतियोगिता ‘25 वीरांगना’ के दूसरे दिन बालिकाओं ने दमदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्गों के तहत कुल 56 भार वर्ग में मुकाबले खेले गए।

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, रायबरेली, सोनभद्र, मिर्जापुर और अयोध्या जिलों की करीब 250 बालिकाओं ने हिस्सा लिया।

विजेताओं का प्रदर्शन

वाराणसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45 स्वर्ण, 44 रजत और 56 कांस्य पदक जीतकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
वहीं रायबरेली की टीम ने 7 स्वर्ण, 7 रजत और 6 कांस्य पदक हासिल कर उपविजेता बनी।

प्रतियोगिता में सभी स्वर्ण पदक विजेता वीरांगनाओं को पदक के साथ चांदी का सिक्का भी उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।

आयोजन

यह प्रतियोगिता मिशन शक्तिसेना अभियान के तहत आरम्भ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस अकादमी, ब्रह्मराष्ट्र एकम, स्वामी अतुलानंद रचना परिषद और क्रीड़ा भारती काशी प्रांत द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई।

समापन समारोह में बालिकाओं के जज्बे और मेहनत की सराहना करते हुए आयोजकों ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल खेलों में प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त भी बनाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *