AYUSH Minister Swadeshi Resolution : आयुष मंत्री ने कार्यकर्ताओं संग लिया स्वदेशी खरीदारी का संकल्प, वाराणसी में सुना गया ‘मन की बात’ का 126वां संस्करण

AYUSH Minister Swadeshi Resolution : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें संस्करण का प्रसारण रविवार को पूरे देशभर की तरह वाराणसी में भी उत्साहपूर्वक सुना गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर स्वदेशी खरीदारी का संकल्प लिया।

खादी और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर बल

डॉ. दयालु ने अपने सिगरा स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ केवल संवाद का मंच नहीं है, बल्कि यह देशवासियों को जोड़ने और दिशा देने का एक सशक्त माध्यम है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने आगामी 2 अक्टूबर को खादी अपनाने और स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर विशेष जोर दिया है।

उन्होंने कहा,

“यदि हम सब भारत में निर्मित कपड़े, जूते, घड़ी, मोबाइल फोन, लैपटॉप जैसी वस्तुओं का उपयोग करेंगे, तो इससे न सिर्फ घरेलू उद्योग को बल मिलेगा बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी। देश जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।”

कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

आयुष मंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल सुनने का नहीं बल्कि उसमें बताए गए संदेशों को जीवन में उतारने का संकल्प लेने का अवसर है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भी स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का वचन लिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग रहे शामिल

इस कार्यक्रम में अवध नारायण राय, गौरव राठी, पार्षद सिंधु सोनकर, पार्षद जितेंद्र कुशवाहा, सौरभ राय, चंद्रप्रकाश जैन, दिनेश कुमार सिंह (दीनू), तुषार सेठ, आकाश पांडेय, अरुण सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *