Asia Cup 2025: UAE ने घोषित किया 17 सदस्यीय स्क्वाड, मोहम्मद वसीम को मिली कप्तानी, भारत से होगा पहला मुकाबला

Asia Cup 2025 UAE Squad: एशिया कप 2025 के लिए सभी आठ टीमों के स्क्वाड घोषित हो चुके हैं। इसी कड़ी में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भी अपना 17 सदस्यीय दल घोषित कर दिया है। टीम की कप्तानी ओपनर मोहम्मद वसीम को सौंपी गई है। UAE का पहला मैच 10 सितंबर को भारत के खिलाफ होगा।

यूएई की टीम ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में खेली गई ट्राई सीरीज के सभी खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है। इसके अलावा मतिउल्लाह खान और सिमरनजीत सिंह को भी टीम में जगह दी गई है। मतिउल्लाह खान मई के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, जबकि सिमरनजीत सिंह ने आखिरी बार दिसंबर 2024 में UAE के लिए मैच खेला था।

UAE Squad for Asia Cup 2025

मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान।

UAE का ग्रुप और मुकाबले

यूएई को एशिया कप 2025 में ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान और ओमान के साथ रखा गया है।

पहला मैच: 10 सितंबर – भारत बनाम UAE
दूसरा मैच: 15 सितंबर – ओमान बनाम UAE
तीसरा मैच: 17 सितंबर – पाकिस्तान बनाम UAE

2016 के बाद पहली बार एशिया कप खेलेगा UAE

यूएई ने इससे पहले तीन बार एशिया कप में हिस्सा लिया है, लेकिन 2016 के बाद यह पहली बार होगा जब टीम इस टूर्नामेंट में नजर आएगी। एशिया कप 2025 की मेजबानी भले ही BCCI कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान से न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की शर्त के चलते टूर्नामेंट का आयोजन UAE में हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *