Asia Cup 2025 PAK vs UAE Match Cancel: एशिया कप 2025 में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रेफरी विवाद को लेकर अपनी टीम को UAE के खिलाफ होने वाले मुकाबले से हटा लिया है। यह मैच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाना था।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान टीम दुबई स्टेडियम रवाना ही नहीं हुई और खिलाड़ियों को अंतिम समय पर होटल वापस लौटने का आदेश दे दिया गया। वहीं दूसरी ओर UAE की टीम मैच खेलने के लिए पहले ही स्टेडियम पहुंच चुकी है। अब इस मुकाबले के रद्द होने की पूरी संभावना है।
PCB और ICC में टकराव
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से मांग की थी कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप की रेफरी पैनल लिस्ट से हटा दिया जाए। PCB का आरोप था कि रेफरी ने भारत-पाक मैच में पक्षपातपूर्ण फैसले दिए थे।
लेकिन ICC ने पाकिस्तान की इस अपील को खारिज कर दिया। इसी फैसले के बाद PCB ने नाराजगी जताते हुए UAE के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार कर दिया।
PCB की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर नजर
खबर है कि PCB अधिकारी बहुत जल्द लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे विवाद पर आधिकारिक बयान देंगे। फिलहाल क्रिकेट फैंस असमंजस में हैं कि एशिया कप 2025 का यह अहम मुकाबला होगा भी या नहीं।
इस विवाद ने एशिया कप 2025 में नया मोड़ ला दिया है। अब सबकी निगाहें ICC और PCB के अगले कदम पर टिकी होंगी।