एशिया कप 2025 में भारत का दबदबा
Asia Cup 2025 India Final : यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने एक बार फिर अपने दबदबे का प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार पांच जीत दर्ज कर 12वीं बार फाइनल में जगह बनाई। सुपर-4 में बांग्लादेश को हराने के बाद भारत ने 28 सितंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले का टिकट पक्का कर लिया।
भारत का एशिया कप इतिहास
भारत एशिया कप के इतिहास में अब तक 11 बार फाइनल खेल चुका है, जिनमें से 8 बार चैंपियन बना। टीम इंडिया ने 1984, 1988, 1995, 1999, 2010, 2016, 2018 और 2023 में खिताब जीता। इस बार का लक्ष्य भी खिताब को बचाना और रिकॉर्ड को और मजबूत करना है।
अभिषेक शर्मा का तूफानी फॉर्म
युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस टूर्नामेंट में भारत की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं। उन्होंने 5 पारियों में 248 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में 74 रन और बांग्लादेश के खिलाफ 75 रन की पारी खेली। लगातार दो अर्धशतक जमाने के साथ उन्होंने दो बार **प्लेयर ऑफ द मैच भी अपने नाम किया।
कुलदीप यादव का गेंदबाजी जादू
स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीमों को खूब परेशान किया। अब तक टूर्नामेंट में 12 विकेट लेकर वे सबसे सफल गेंदबाज बने हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके, जिससे टीम को बड़ी बढ़त मिली।
फाइनल से पहले श्रीलंका से टक्कर
भारत का अगला मुकाबला 26 सितंबर को श्रीलंका से है। हालांकि, श्रीलंका फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है, लेकिन यह मैच भारतीय टीम के लिए फाइनल से पहले तैयारी का अहम मौका होगा।
भारत-पाकिस्तान फाइनल की संभावना
28 सितंबर को होने वाले फाइनल में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान या बांग्लादेश से हो सकती है। अगर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आते हैं तो यह मुकाबला एशिया कप के इतिहास का सबसे रोमांचक फाइनल साबित हो सकता है।
टीम इंडिया इस बार भी अपने दबदबे को बरकरार रखते हुए खिताब की ओर बढ़ रही है। अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी और कुलदीप यादव की गेंदबाजी भारत की सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 28 सितंबर को भारत किसके खिलाफ फाइनल खेलता है।