Asia Cup 2025: आखिर क्यों BCCI ने दी पाकिस्तान से खेलने की मंजूरी? सामने आई इनसाइड स्टोरी, सरकार ने क्यों नहीं किया विरोध

Asia Cup 2025, BCCI : एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर देशभर में हलचल मच गई है। 14 सितंबर को खेले जाने वाले इस बहुप्रतीक्षित मैच की पुष्टि के बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर आमजन तक में विरोध की आवाजें उठ रही हैं। संसद में भी यह मुद्दा गूंज चुका है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर BCCI ने पाकिस्तान से खेलने की मंजूरी क्यों दी? और भारत सरकार ने इसे रोकने की कोशिश क्यों नहीं की?

ओलंपिक 2036 की बोली है बड़ा कारण

सूत्रों के मुताबिक, इस फैसले के पीछे भारत का ओलंपिक 2036 की मेजबानी को लेकर दिया गया प्रस्ताव अहम भूमिका निभा रहा है। अंतरराष्ट्रीय खेल संगठनों में सक्रिय भारत किसी भी राष्ट्र के साथ टकराव को दिखाना नहीं चाहता, खासकर मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स में। यही वजह है कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान से खेलने पर आपत्ति नहीं जताई। यह एक कूटनीतिक कदम माना जा रहा है, ताकि भारत की वैश्विक छवि एक ‘स्पोर्ट्स फ्रेंडली नेशन’ के रूप में बनी रहे।

सरकार ने क्यों नहीं किया विरोध ?

हाल ही में भारत सरकार ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप और एशिया कप (हॉकी) के लिए पाकिस्तानी टीमों को वीजा मंजूरी दी है। इससे साफ संकेत मिला कि भारत सरकार ने खेलों को राजनीति से अलग रखने की नीति अपनाई है। इसी रुख से बीसीसीआई को भी संकेत मिला कि वह एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए आगे बढ़ सकता है। हालांकि BCCI तकनीकी रूप से एक स्वायत्त संस्था है, लेकिन कई मामलों में वह सरकारी नीति के इशारे पर भी काम करती है।

न्यूट्रल वेन्यू बना सेफ जोन

BCCI ने शुरुआत में एशिया कप की मेजबानी भारत में करने की तैयारी की थी, लेकिन पाकिस्तान के विरोध के बाद टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू (UAE) में शिफ्ट कर दिया गया। इससे दोनों देशों के बीच तनाव का सीधा असर मेज़बानी पर नहीं पड़ा। UAE में होने वाले इस मुकाबले को लेकर फैंस के बीच उत्साह है, लेकिन देश में कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहे हैं।

कब और कहां होगा मुकाबला ?

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर 2025 को यूएई में खेला जाएगा। एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और यह टूर्नामेंट लगभग एक महीने तक चलेगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव चाहे जितना गहरा क्यों न हो, खेलों के मैदान में डिप्लोमैसी की एक नई परिभाषा लिखी जा रही है। ओलंपिक जैसे वैश्विक आयोजनों की मेजबानी के लिए भारत को ‘खेलों के प्रति उदार’ रवैया दिखाना जरूरी है, यही वजह है कि एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला अब तय हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *