Anshula Kapoor Engagement : अंशुला कपूर की सगाई में मां की रस्में निभाईं महीप कपूर, बोनी कपूर हुए भावुक

Anshula Kapoor Engagement : बॉलीवुड के प्रतिष्ठित कपूर परिवार में हाल ही में एक खुशियों भरा मौका आया। अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ सगाई कर अपने परिवार और दोस्तों के साथ यह खुशी बांटी। इस इंटीमेट फंक्शन में अंशुला ने अपने दिवंगत मां मोना शौरी कपूर की याद में उनकी तस्वीर भी अपने पास रखी थी।

महीप कपूर ने निभाया मां का फर्ज

सगाई के दौरान अंशुला की मां के सारे फर्ज महीप कपूर ने निभाए। महीप कपूर, जो कि बोनी कपूर के छोटे भाई संजय कपूर की पत्नी हैं, ने अंशुला के लिए ‘मां की जिम्मेदारी’ निभाते हुए तेल मढ़ा की रस्म अदा की। यह रस्म आमतौर पर बड़े परिवार की महिला सदस्यों द्वारा निभाई जाती है, जैसे कि मां, दादी, मौसी या ननद। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया और फैन्स ने महीप कपूर की जमकर तारीफ की।

बोनी कपूर के भावुक पल

अंशुला की सगाई में उनके पिता बोनी कपूर भी बेहद भावुक नजर आए। कई वीडियो में देखा जा सकता है कि बोनी कपूर अपनी बेटी को देखकर आंखें भर आए और उसे गले लगाते हुए डांस भी किया। अंशुला ने अपने पिता संग पहला डांस साझा करते हुए लिखा,

“पापा बोनी कपूर के साथ मेरा पहला डांस। उनके द्वारा घुमाए जाने से मुझे फिर से एक छोटी बच्ची जैसा महसूस हुआ। यकीनन उस रात की मेरी सबसे पसंदीदा यादों में से एक। लव यू पापा।”

कपूर परिवार और दोस्त भी शामिल

इस खास मौके पर अनिल कपूर, सोनम कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, हर्षवर्धन कपूर, शनाया कपूर समेत करीबी दोस्त भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि अंशुला और रोहन इस साल के अंत तक यानी दिसंबर तक विवाह के बंधन में बंध सकते हैं, हालांकि अभी तक कपूर फैमिली ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *