Angkrish Raghuvanshi injured in Vijay Hazare Trophy : विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई के युवा खिलाड़ी अंगक्रिश रघुवंशी फील्डिंग के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए। उन्हें स्ट्रेचर से मैदान से बाहर ले जाकर जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। रोहित शर्मा भी मैच में फ्लॉप रहे।
Angkrish Raghuvanshi injured in Vijay Hazare Trophy : विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दौरान एक बड़ा और चिंताजनक हादसा सामने आया है। मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई के युवा बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी फील्डिंग के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए। गर्दन में गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें तुरंत स्ट्रेचर के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया और बाद में जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Angkrish Raghuvanshi injured in Vijay Hazare Trophy : कैच लेते समय हुआ हादसा
यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा था। हालांकि मैच का लाइव प्रसारण या लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध नहीं थी, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और रिपोर्ट्स के अनुसार अंगक्रिश रघुवंशी कैच पकड़ने के प्रयास में डाइव लगाते समय गर्दन के बल गिर पड़े। चोट इतनी गंभीर थी कि वह अपनी गर्दन भी नहीं मोड़ पा रहे थे, जिससे मैदान पर मौजूद खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ तुरंत चिंतित हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिना देर किए स्ट्रेचर मंगवाया गया और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें एहतियातन जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया।
Angkrish Raghuvanshi injured in Vijay Hazare Trophy : बल्लेबाजी में नहीं चला बल्ला
इस मुकाबले में अंगक्रिश रघुवंशी मुंबई की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे थे, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 20 गेंदों में 11 रन बनाए। मुंबई को उस समय और झटका लगा जब टीम के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले अपनी पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए।

Angkrish Raghuvanshi injured in Vijay Hazare Trophy : सरफराज-मुशीर ने संभाली पारी
मुंबई की पारी को इसके बाद मुशीर खान (55 रन) और सरफराज खान (55 रन) ने संभाला। निचले क्रम में हार्दिक तोमर ने शानदार 93 रन और शम्स मुलानी ने 48 रन की अहम पारी खेलते हुए टीम को 300 के पार पहुंचाया।
Angkrish Raghuvanshi injured in Vijay Hazare Trophy : उत्तराखंड की कोशिश नाकाम

लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड की ओर से युवराज चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाए। वहीं जगदीशा सुचित ने भी 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम जीत तक नहीं पहुंच सकी।
Angkrish Raghuvanshi injured in Vijay Hazare Trophy : चोट को लेकर बढ़ी चिंता
अंगक्रिश रघुवंशी की चोट को लेकर शुरुआती संकेत अच्छे नहीं माने जा रहे हैं। जिस तरह से उन्हें गर्दन में चोट लगी और स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा, उससे यह आशंका जताई जा रही है कि वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। हालांकि उनकी चोट की वास्तविक स्थिति आधिकारिक मेडिकल अपडेट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। मुंबई टीम प्रबंधन और फैंस उनकी जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं।