Amit Shah Siwan Rally : सिवान में अमित शाह ने लालू-राबड़ी के ‘जंगलराज’ और शहाबुद्दीन पर हमला बोला; घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालने का वादा करते हुए नीतीश-मोदी नेतृत्व का दावा।
Amit Shah Siwan Rally : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah ) ने सिवान में आयोजित जनसभा में प्रदेश की राजनीति और विपक्ष पर तीखा हमला बोला। शनिवार की जनसभा में अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव के शासनकाल, पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और घुसपैठियों के मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि अब नीतीश कुमार और मोदी के नेतृत्व में ऐसा शासन है जहाँ किसी की नहीं चलेगी। उन्होंने विपक्ष पर भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप लगाते हुए वादे किए कि एनडीए सरकार घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेगी।
रैली के मुख्य बिंदु
अमित शाह (Amit Shah ) ने लालू-राबड़ी के शासनकाल को “जंगलराज” करार दिया और कहा कि सिवान पर शहाबुद्दीन का अत्याचार चल रहा था।
उन्होंने दावा किया कि “शहाबुद्दीन ने सिवान को लहूलुहान कर दिया था” और कहा कि अब उस दौर का अंत हो चुका है।
अमित शाह ने कहा कि लालू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे को रघुनाथपुर से फिर से टिकट दिया है, जिसका उल्लेख कर उन्होंने विपक्ष की नीतियों पर तीखा प्रश्न उठाया।
गृह मंत्री ने घुसपैठियों पर कड़ा रुख दर्शाते हुए राहुल गांधी के कथित बयान का जिक्र किया और कहा कि अगर जनता एक बार फिर एनडीए को सत्ता में लाती है तो सरकार एक-एक घुसपैठिए को चुनकर देश से बाहर करेगी।
उन्होंने दोहराया कि “ओसामा को जीतने नहीं देंगे” और शहाबुद्दीन जैसे तत्वों की विचारधारा को आने नहीं दिया जाएगा।
अमित शाह ने एनडीए के कार्यकाल में हुए विकास और कानून-व्यवस्था सुधारों का भी हवाला दिया और कहा कि ये चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है।
अमित शाह के आरोप — भ्रष्टाचार और नीतिगत असफलताएँ
अमित शाह (Amit Shah ) ने अपने भाषण में विपक्ष पर कई घोटालों का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले शासनों ने विकास नहीं किया बल्कि चारा घोटाला, रेलवे होटल घोटाला, लैंड फॉर जॉब स्कैम और BPSC भर्ती में गड़बड़ी जैसी घटनाएँ घनोपयोग हुईं। उन्होंने लालू परिवार और उनके सहयोगियों पर आय से अधिक संपत्ति के मामलों का भी जिक्र किया और कहा कि इनका राजनीतिक भाग्य जल्द ही निर्णायक मोड़ पर होगा।
चुनावी संदेश और भावी रणनीति
अमित शाह (Amit Shah ) ने सिवान की जनता से अपील करते हुए कहा कि अब का वोट मोदी और नीतीश के नेतृत्व में एनडीए को दें ताकि राज्य में कानून-व्यवस्था और विकास का क्रम बना रहे। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों को राज्य में पैर जमाने नहीं दिया जाएगा और क्षेत्र को फिर से सुरक्षित और समृद्ध बनाया जाएगा।
क्या मायने रखता है यह रैली
सिवान जैसे संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों में ऐसी रैलियाँ मतदाताओं के मन में सुरक्षा, विकास और नेतृत्व क्षमता को लेकर साकारात्मक प्रभाव डालती हैं। अमित शाह (Amit Shah ) का संदेश:
कठोर कानून-व्यवस्था (शहाबुद्दीन जैसे तत्वों के खिलाफ)
अवैध प्रवास पर अंकुश
एनडीए की विकास-गाथा
— यह तीनों मुख्य एजेंडा बनकर उभरे।
प्रतिक्रिया और अगला कदम
रैली के बाद स्थानीय राजनीति और विपक्ष की प्रतिक्रिया पर नजर रहेगी। विपक्षी दलों की तरफ से इन आरोपों का कड़ा जवाब आने की संभावना है और चुनावी बहस अब और गरमाने की उम्मीद है। सिवान की जनता के निर्णय का असर निकट आने वाले विधानसभा चुनाव में देखा जाएगा।