ALTT-Ekta Kapoor : सरकार ने अश्लीलता फैलाने के आरोप में देश के 25 ओटीटी ऐप्स पर बैन लगा दिया है, जिनमें मशहूर निर्माता एकता कपूर का ऐप ALTT (पूर्व में ALTBalaji) भी शामिल है। इस फैसले से एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स को करीब 900 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।
8 साल पुरानी कोशिश पर लगा ब्रेक
बालाजी टेलीफिल्म्स ने साल 2017 में ओटीटी प्लेटफॉर्म ALTBalaji के जरिए डायरेक्ट टू कंज्यूमर (B2C) सेगमेंट में कदम रखा था। बाद में इसे ALTT नाम दिया गया। इस प्लेटफॉर्म पर बोल्ड और विवादित कंटेंट को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बालाजी टेलीफिल्म्स ने इस ओटीटी सब्सिडियरी ALT Digital Media Entertainment में 795 करोड़ रुपये का निवेश किया था, साथ ही 103 करोड़ रुपये का लोन भी दिया गया था। कुल मिलाकर कंपनी ने इस पर 898 करोड़ रुपये खर्च किए थे। कंपनी की वैल्यूएशन एक समय 1209 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी।
बालाजी टेलीफिल्म्स में हिस्सेदारी
एकता कपूर: 18.16%
शोभा कपूर: 10.84%
रिलायंस इंडस्ट्रीज: 24.82%
सरकार ने क्यों लगाया बैन ?
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि इन 25 ओटीटी ऐप्स पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट परोसने के आरोप थे। सरकार का कहना है कि कुछ शो में पारिवारिक रिश्तों को विकृत रूप में दिखाया गया, जिससे सामाजिक ताने-बाने पर बुरा असर पड़ रहा था।
सरकार ने फरवरी 2025 में सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को स्पष्ट चेतावनी दी थी कि वे कंटेंट में मर्यादा रखें और अश्लीलता से बचें। चेतावनी के बावजूद सुधार न होने पर यह बड़ा कदम उठाया गया।
सरकार का सख्त संदेश:
“OTT प्लेटफॉर्म्स को जिम्मेदारी से काम करना होगा। आजादी का मतलब ये नहीं कि जो मन में आए, वो दिखाओ। अश्लीलता फैलाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।”
इस बैन से भारत में डिजिटल कंटेंट और ओटीटी उद्योग पर बड़ा असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, एकता कपूर की कंपनी के लिए यह एक आर्थिक और ब्रांड स्तर पर बड़ी चोट मानी जा रही है।