Air India Hijack Attempt : एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में मचा हड़कंप
Air India Hijack Attempt : बेंगलुरु से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1086 में सोमवार सुबह बड़ा हंगामा हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक यात्री ने अचानक विमान के कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। इस दौरान उसने पासकोड भी डाला, जिससे कैप्टन सतर्क हो गए और हाईजैक होने के डर से उन्होंने दरवाजा नहीं खोला।
पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
कॉकपिट सिक्योरिटी सिस्टम के चलते पायलट के पास तुरंत अलर्ट पहुंचा। सीसीटीवी फुटेज देखकर पायलट ने समझदारी दिखाई और दरवाजा लॉक ही रखा। इससे किसी भी संभावित खतरे को टाल दिया गया। विमान के वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करते ही CISF जवानों ने 9 यात्रियों को हिरासत में ले लिया, जिनमें वह संदिग्ध यात्री भी शामिल था।
एयर इंडिया का बयान – सुरक्षा में कोई चूक नहीं
एयर इंडिया ने इस मामले में सफाई दी है। एयरलाइन ने कहा,
“हमें घटना की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है। जांच में पता चला कि यात्री टॉयलेट खोजते हुए गलती से कॉकपिट के प्रवेश क्षेत्र तक पहुंच गया था। विमान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी तरह की चूक नहीं हुई। लैंडिंग के तुरंत बाद अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई थी।”
पहली बार फ्लाइट में सफर कर रहा था यात्री
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी यात्री पहली बार फ्लाइट में सफर कर रहा था। जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि वह टॉयलेट का इस्तेमाल करना चाहता था और उसे लगा कि यही सही दरवाजा है। क्रू मेंबर्स ने जब बताया कि यह कॉकपिट का दरवाजा है, तो वह चुपचाप पीछे हट गया।
बड़ा सवाल – पासकोड कैसे पता चला
हालांकि इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार उस यात्री को कॉकपिट का पासकोड कैसे पता चला ? जांच एजेंसियां अब इस एंगल से भी मामले की पड़ताल कर रही हैं।