Air India Express bomb threat : मुंबई से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में बम की धमकी, वाराणसी एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Air India Express bomb threat : मुंबई से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को बम की धमकी वाला ईमेल मिला, जिसके बाद विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू कर दी है।

Air India Express bomb threat : मुंबई से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में बम की धमकी, वाराणसी एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

Air India Express bomb threat : बुधवार को मुंबई से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

जानकारी के मुताबिक, उड़ान के दौरान वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया कि विमान में बम लगाया गया है। ईमेल मिलते ही ATC ने तुरंत विमान के पायलटों को अलर्ट किया और विमान को सुरक्षित रूप से वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारने के निर्देश दिए।

लैंडिंग के बाद विमान को आइसोलेशन बे (Isolation Bay) में खड़ा किया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Air India Express bomb threat : घटना की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को मौके पर बुलाया गया। टीम ने विमान की गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इसके साथ ही एटीएस (ATS), एसटीएफ (STF), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) की टीमें भी जांच में जुट गई हैं।

एयरपोर्ट टर्मिनल को पूरी तरह खाली कराकर सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। यात्रियों को अस्थायी रूप से एयरपोर्ट परिसर से दूर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।

अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए ईमेल ट्रैकिंग और साइबर जांच शुरू कर दी गई है।

Air India Express bomb threat : प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी तरह के खतरे की पुष्टि नहीं हुई है। जांच एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हुई हैं ताकि यह पता चल सके कि धमकी फर्जी है या किसी गंभीर साजिश का हिस्सा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *