AIR INDIA CRASH IN AHMEDABAD, FOLLOW UP : अहमदाबाद में 12 जून को हुए भयावह एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस त्रासदी में 260 लोगों की जान चली गई थी, जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। अब विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंप दी है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से दी है।
हालांकि, इस रिपोर्ट में जांचकर्ताओं ने किस निष्कर्ष तक पहुंचने की बात कही है, यह अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। फिलहाल AAIB इस पूरे मामले की विस्तृत समीक्षा कर रही है।
कैसे हुआ हादसा ?
12 जून को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान मेघाणीनगर इलाके में स्थित एक हॉस्टल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार 241 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि जमीन पर मौजूद कई अन्य लोग भी मारे गए। चमत्कारिक रूप से विमान में सवार एक यात्री जीवित बच गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ब्लैक बॉक्स से डेटा हुआ रिकवर
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, क्रैश साइट से ब्लैक बॉक्स का क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल (CPM) सुरक्षित रूप से बरामद किया गया था। 25 जून को AAIB की लैब में इसकी मेमोरी से सफलतापूर्वक डेटा भी डाउनलोड कर लिया गया।
ब्लैक बॉक्स में उड़ान के दौरान के तकनीकी पहलुओं और कॉकपिट में हुई बातचीत का पूरा रिकॉर्ड मौजूद होता है। यही डेटा हादसे की असली वजह का पता लगाने में अहम भूमिका निभाएगा। अब विशेषज्ञ यह विश्लेषण कर रहे हैं कि क्या दुर्घटना किसी तकनीकी गड़बड़ी से हुई या मानवीय गलती इसका कारण थी।
अगला कदम
AAIB की विस्तृत रिपोर्ट और डेटा विश्लेषण के बाद ही हादसे के पीछे की असली वजहें सामने आ पाएंगी। देशभर की निगाहें अब इस जांच के निष्कर्षों पर टिकी हैं, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी से बचा जा सके।