AFG vs SL Playing XI : अफगानिस्तान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी चुनी; जानें AFG vs SL मैच की प्लेइंग इलेवन और सुपर-4 की पूरी स्थिति

AFG vs SL Playing XI : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का रोमांच अपने चरम पर है। आज यानी 18 सितंबर को अफगानिस्तान (Afghanistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच ग्रुप-स्टेज का अहम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी (Batting) करने का फैसला किया है। वहीं श्रीलंका की टीम गेंदबाजी (Bowling) के साथ मैदान पर उतरी है।

यह मुकाबला सुपर-4 (Super 4) की तस्वीर पूरी तरह साफ कर देगा। भारत और पाकिस्तान पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुके हैं। अब अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एक टीम को बाहर होना होगा।

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन (Afghanistan Playing XI)

सेदिकुल्लाह अटल
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)
इब्राहिम जादरान
मोहम्मद नबी
दरविश रसूली
अजमतुल्लाह उमरजई
करीम जनत
राशिद खान (कप्तान)
मुजीब उर रहमान
नूर अहमद
फजलहक फारूकी

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन (Sri Lanka Playing XI)

पथुम निसांका
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर)
कामिल मिशारा
कुसल परेरा
चैरिथ असलांका (कप्तान)
दासुन शनाका
कामिंडु मेंडिस
वानिंदु हसरंगा
डुनिथ वेललेज
दुष्मंथा चमीरा
नुवान तुषारा

सुपर-4 की समीकरण (Super 4 Qualification Scenario)

अफगानिस्तान – 2 अंक, नेट रन रेट +2.150
श्रीलंका – 4 अंक, नेट रन रेट +1.546
बांग्लादेश – 4 अंक, नेट रन रेट -0.270

अगर अफगानिस्तान यह मैच जीत जाता है, तो वह सीधे सुपर-4 में क्वालीफाई कर जाएगा क्योंकि उसका नेट रन रेट श्रीलंका और बांग्लादेश से काफी बेहतर है।
श्रीलंका को हार का अंतर कम रखना होगा, ताकि वह भी सुपर-4 में जगह बना सके।
अगर अफगानिस्तान हार जाता है, तो बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों 4-4 अंकों के साथ सुपर-4 में पहुंच जाएंगे और अफगानिस्तान बाहर हो जाएगा।

कहां देखें लाइव मैच? (AFG vs SL Live Streaming)

एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले Sony Sports Network पर लाइव प्रसारित हो रहे हैं। इसके अलावा क्रिकेट फैंस SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का आनंद ले सकते हैं।

आज का यह मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका दोनों के लिए करो या मरो जैसा है। एक तरफ अफगानिस्तान जीतकर पहली बार सुपर-4 में पहुंचना चाहेगा, वहीं श्रीलंका हार का अंतर कम रखकर टूर्नामेंट में बने रहना चाहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *