US Visa Ban by Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला- रूस-ईरान समेत 75 देशों पर अमेरिकी वीजा बैन, जानें भारत-पाकिस्तान का क्या है स्टेटस

US Visa Ban by Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए रूस, ईरान, पाकिस्तान समेत 75 देशों के नागरिकों पर अमेरिकी वीजा बैन लगाया है। जानिए किन देशों पर असर पड़ेगा और भारत का क्या है स्टेटस।

US Visa Ban by Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इमिग्रेशन नीति को लेकर एक बड़ा और सख्त फैसला लिया है। ट्रंप प्रशासन ने रूस, ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान समेत कुल 75 देशों के नागरिकों के लिए अमेरिकी वीजा प्रोसेसिंग पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। यह प्रतिबंध 21 जनवरी 2025 से लागू होगा और इसे अनिश्चित काल तक जारी रखा जा सकता है। इस फैसले के तहत अमेरिका के सभी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को मौजूदा इमिग्रेशन कानून के अंतर्गत वीजा देने से इनकार करने का निर्देश दिया गया है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यह कदम अमेरिका की आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

US Visa Ban by Donald Trump : क्यों लगाया गया वीजा बैन ?

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह निर्णय उन विदेशी नागरिकों पर कड़ी निगरानी के लिए लिया गया है, जिनके अमेरिका पहुंचने के बाद “पब्लिक चार्ज” यानी सरकारी सहायता (वेलफेयर स्कीम्स) पर निर्भर होने की आशंका है। अमेरिकी विदेश विभाग अब वीजा स्क्रीनिंग और बैकग्राउंड वेरिफिकेशन प्रक्रिया का पुनर्मूल्यांकन करेगा, ताकि ऐसे आवेदकों को रोका जा सके जो भविष्य में अमेरिकी सरकार पर आर्थिक बोझ बन सकते हैं।

US Visa Ban by Donald Trump : किन देशों पर लगी है रोक?

ट्रंप प्रशासन द्वारा जिन देशों को वीजा बैन की सूची में शामिल किया गया है, उनमें प्रमुख नाम हैं ईरान, रूस, अफगानिस्तान, इराक, पाकिस्तान, सोमालिया, यमन, मिस्र, थाईलैंड, नाइजीरिया और ब्राजील। इनमें से कई देशों को पहले से ही सुरक्षा और आतंकवाद से जुड़े मामलों में अमेरिका की कड़ी निगरानी का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर पाकिस्तान को आतंकी संगठनों को पनाह देने के आरोपों के चलते इस सूची में शामिल किया गया है।

US Visa Ban by Donald Trump : क्या भारत भी इस लिस्ट में है ?

इस वीजा बैन लिस्ट में भारत को शामिल नहीं किया गया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने स्पष्ट किया कि भारत के साथ अमेरिका के रणनीतिक और आर्थिक संबंध मजबूत हैं और भारतीय नागरिकों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

US Visa Ban by Donald Trump : पब्लिक चार्ज नियम क्या है ?

ट्रंप प्रशासन ने पिछले साल नवंबर में ही दुनिया भर में मौजूद अमेरिकी दूतावासों को “पब्लिक चार्ज” प्रावधान को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत आवेदक की आय और आर्थिक स्थिति, उम्र और स्वास्थ्य, अंग्रेजी भाषा में दक्षता, लंबी अवधि की मेडिकल देखभाल की जरूरत सरकारी योजनाओं पर निर्भरता की संभावना जैसे बिंदुओं की गहराई से जांच की जाती है। यदि किसी आवेदक के भविष्य में अमेरिकी वेलफेयर सिस्टम पर निर्भर होने की आशंका होती है, तो उसका वीजा रद्द किया जा सकता है।

US Visa Ban by Donald Trump : ट्रंप के इमिग्रेशन एजेंडे का हिस्सा

यह फैसला राष्ट्रपति ट्रंप के उस व्यापक इमिग्रेशन कैंपेन का हिस्सा है, जिसे वे जनवरी में पदभार संभालने के बाद से लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। ट्रंप पहले भी साफ कर चुके हैं कि अमेरिका में सिर्फ वही लोग आएं, जो देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *