Prayagraj Magh Mela Fire : प्रयागराज माघ मेला 2026 में सेक्टर-5 नारायण शुक्ला धाम शिविर में भीषण आग लगने से 20 दुकानें जलकर राख हो गईं। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, कोई हताहत नहीं।
Prayagraj Magh Mela Fire : प्रयागराज में चल रहे माघ मेला 2026 के दौरान गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सेक्टर-5 स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दीं। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Prayagraj Magh Mela Fire : फायर ब्रिगेड की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी
आग लगते ही मौके पर मौजूद पुलिस, संतों और सेवादारों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड की 6 से 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान शिविर में रह रहे कल्पवासी घबराकर बाहर की ओर भागते नजर आए। प्रशासन ने समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
Prayagraj Magh Mela Fire : 15 टेंट और 20 दुकानें जलकर खाक
नारायण शुक्ला धाम शिविर में करीब 15 टेंट लगे हुए थे, जिनमें लगभग 50 कल्पवासी रह रहे थे। आग ने शिविर के बाहर लगी 20 दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जो पूरी तरह जलकर राख हो गईं। हालांकि नुकसान काफी बड़ा है, लेकिन मानव जीवन सुरक्षित रहना प्रशासन की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Prayagraj Magh Mela Fire : हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी के बीच हादसा
महाकुंभ 2025 के बाद माघ मेला अब साल का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन बन चुका है। संगम तट पर रोज हजारों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। साधु-संत, तपस्वी और कल्पवासी यहां कठोर तपस्या, अनुष्ठान और भजन-कीर्तन में लीन नजर आ रहे हैं। ठंड और कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है।
Prayagraj Magh Mela Fire : 15 फरवरी तक चलेगा माघ मेला 2026

माघ मेला 2026 की शुरुआत 3 जनवरी से हुई थी और यह 15 फरवरी तक चलेगा। प्रशासन ने सुरक्षा, अग्निशमन, स्वच्छता, ट्रैफिक और पार्किंग को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। हालिया घटना के बाद मेला क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
Prayagraj Magh Mela Fire : प्रशासन की अपील
प्रशासन ने श्रद्धालुओं और दुकानदारों से अपील की है कि वे बिजली के उपकरणों का सुरक्षित इस्तेमाल करें खुले तारों और अवैध कनेक्शन से बचें किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना दें।