Ladki Bahin Yojana Maharashtra : महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला। महानगरपालिका चुनाव से पहले महिलाओं के खातों में जनवरी की अग्रिम राशि डालने पर रोक, जानिए पूरी खबर।
Ladki Bahin Yojana Maharashtra : लाडकी बहिनों के खाते में पैसे डालने पर लगाई रोक, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला
Ladki Bahin Yojana Maharashtra News: महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा और अहम फैसला लिया है। राज्य में होने वाले 29 महानगरपालिका चुनावों से ठीक पहले चुनाव आयोग ने महिलाओं के खातों में योजना की अग्रिम राशि ट्रांसफर करने पर रोक लगा दी है। हालांकि योजना के तहत मिलने वाला नियमित लाभ जारी रहेगा, लेकिन जनवरी महीने की राशि एडवांस में नहीं दी जा सकेगी।

Ladki Bahin Yojana Maharashtra : क्यों लगाया गया पैसा ट्रांसफर पर प्रतिबंध ?
दरअसल, 15 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र में महानगरपालिकाओं के चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू है। इसी बीच मीडिया और सोशल मीडिया पर खबरें सामने आई थीं कि मकर संक्रांति से पहले लाडकी बहिनों के खातों में दिसंबर और जनवरी की किस्त मिलाकर 3000 रुपये जमा किए जाएंगे। इन खबरों के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को कई शिकायतें मिलीं, जिसमें आरोप लगाया गया कि चुनाव से ठीक पहले सरकारी योजना का लाभ देकर मतदाताओं को प्रभावित किया जा रहा है।
Ladki Bahin Yojana Maharashtra : चुनाव आयोग ने सरकार से मांगा था जवाब
इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र सरकार के मुख्य सचिव से स्पष्टीकरण मांगा था। आयोग ने पूछा था कि क्या वाकई में योजना की दो किस्तें एक साथ देने का फैसला लिया गया है। मुख्य सचिव द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि 4 नवंबर 2025 को जारी चुनाव आयोग के आदेशों के अनुसार, चुनाव से पहले शुरू की गई योजनाओं को जारी रखा जा सकता है, लेकिन अग्रिम लाभ नहीं दिया जा सकता और नए लाभार्थियों को नहीं जोड़ा जा सकता
Ladki Bahin Yojana Maharashtra : चुनाव आयोग का स्पष्ट आदेश

राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने अंतिम फैसले में साफ किया कि लाडकी बहिन योजना का नियमित मासिक लाभ दिया जा सकता है। जनवरी की राशि अग्रिम रूप से नहीं दी जाएगी। इस दौरान नए लाभार्थियों का चयन नहीं होगा। आयोग का कहना है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की वित्तीय घोषणा या अग्रिम भुगतान को मतदाताओं को प्रभावित करने वाला कदम माना जा सकता है।
Ladki Bahin Yojana Maharashtra : बीजेपी नेता के बयान से बढ़ा विवाद
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बीजेपी नेता और मंत्री गिरीज महाजन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर दावा किया था कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से मकर संक्रांति का तोहफा, लाडकी बहिनों को दिसंबर और जनवरी की दो किस्तें एक साथ मिलेंगी। इसी बयान के बाद चुनाव आयोग की सख्ती देखने को मिली।

Ladki Bahin Yojana Maharashtra : क्या है लाडकी बहिन योजना?
Ladki Bahin Yojana महाराष्ट्र सरकार की एक प्रमुख महिला कल्याण योजना है, जिसके तहत पात्र महिलाओं को ₹1500 प्रति माह की आर्थिक सहायता, योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और 2024 विधानसभा चुनाव में इस योजना को महायुति सरकार की जीत का अहम कारण माना गया।
Ladki Bahin Yojana Maharashtra : महिलाओं पर क्या पड़ेगा असर?
हालांकि चुनाव आयोग के फैसले से महिलाओं को जनवरी की अग्रिम राशि नहीं मिलेगी, लेकिन राहत की बात यह है कि नियमित किस्त मिलती रहेगी। चुनाव खत्म होने के बाद बकाया राशि मिलने की संभावना।