Varanasi : दालमंडी में फिर हलचल, विवादित भवन पर ध्वस्तीकरण की तैयारी, भारी पुलिस तैनात

Varanasi : दालमंडी क्षेत्र में एक बार फिर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। लंबे समय से विवादों में रहे सीके-43/113 नंबर भवन को लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू किए जाने की तैयारी है। बुधवार को प्रशासनिक अमले की मौजूदगी के बाद इलाके में अफरा-तफरी और हलचल का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित भवन मुराद अहमद के स्वामित्व में बताया जा रहा है। संभावित कार्रवाई को देखते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर आम लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है, वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक यह भवन पूर्व में नक्शा स्वीकृति, अतिक्रमण और नियमों के उल्लंघन के मामलों को लेकर प्रशासन की रडार पर रहा है। इस संबंध में पहले भी नोटिस जारी किए जा चुके हैं और वैधानिक प्रक्रियाएं पूरी किए जाने की बात सामने आ चुकी है। अब एक बार फिर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए ध्वस्तीकरण की दिशा में कदम बढ़ाया है।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पूरी कार्रवाई विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत की जा रही है। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। वहीं स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा और जिज्ञासा का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *